जब वोट मांग रहे पप्पू यादव को बच्चियों ने कर दिया चुप, खूब वायरल हो रहा वीडियो
सांसद पप्पू यादव सोमवार को गांडेय सीट पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना के लिए वोट मांगने पहुंचे थे। रोड शो के साथ ही उन्होंने कई नुक्कड़ साभाओं को भी संबोधित किया।
बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव एक बार फिर खूब चर्चा में हैं। झारखंड में वोट मांगते हुए उनका एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लड़कियों ने बेहद साफगोई के साथ उनके सामने ही कह दिया कि उनकी पसंद अलग है। इतना ही नहीं लड़कियां जेएमएम के कामकाज का पप्पू यादव से हिसाब भी मांगने लगीं। इस दौरान लोग ठहाके मारकर हंसने लगे।
सांसद पप्पू यादव सोमवार को गांडेय सीट पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना के लिए वोट मांगने पहुंचे थे। रोड शो के साथ ही उन्होंने कई नुक्कड़ साभाओं को भी संबोधित किया। बताया जा रहा है कि वायरल हो रहा वीडियो इसी दौरान का है। वायरल वीडियो को भाजपा के सांसद निशिकांत दुबे समेत कई नेताओं ने भी शेयर किया और इसके जरिए यह बताने की कोशिश की है कि इस बार जनता भाजपा को जितवाने जा रही है।
एक मिनट के इस वीडियो में पप्पू यादव कार की छत पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं। गले में जेएमएम का पटका लपेटे हुए वह लोगों से आशीर्वाद मांग रहे हैं। वह कहते हैं कि इसके लिए वह बिहार से चलकर आए हैं। सड़क किनारे लड़कियों से भी सांसद पूछते हैं, दीजिएगा ना आशीर्वाद, बेटी दीजिएगा ना, ओ बिटिया दीजिएगा ना? लड़कियां ने पहले तो धीमी आवाज में ना कहा और जब पप्पू यादव ने जोर से बोलने को कहा तो उन्होंने ऊंची आवाज में कहा- नहीं देंगे, हम लोग बीजेपी को वोट देंगे।
उम्मीद के विपरीत जवाब सुनकर पप्पू यादव ने यह भी जानने की कोशिश की कि वह क्यों बीजेपी को वोट देंगी। इस पर लड़कियों ने तपाक से उनपर काउंटर सवाल दाग दिया। उन्होंने जेएमएम के कामकाज का ही हिसाब मांग लिया। लड़कियों और सांसद के बीच सवाल जवाब के दौरान आसपास खड़े लोग ठहाके लगाते रहे। अब यह वीडियो खूब वायरल रो रहा है। सोशल मीडिया पर कई लोग बच्चियों की साफगोई की तारीफ कर रहे हैं।