शाहपुर के विवेकानंद नगर में छहगुणा बढ़ गए घर परंतु सुविधाएं नदारद
मेदिनीनगर के वार्ड-31 में शाहपुर के विवेकानंद नगर मोहल्ले में नागरिकों ने लेन का नामकरण कर दिया है, लेकिन यहाँ शुद्ध पेयजल, गंदे पानी की निकासी, कचड़ा उठाव, और स्ट्रीट लाइट जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं...
मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड-31 में शाहपुर का विवेकानंद नगर मोहल्ला में आम लोगों की सुविधा के लिए लेन का नामकरण नागरिकों ने कर दिया है। परंतु नए बसे इस मोहल्ले में न तो शुद्ध पेयजल की व्यवस्था और न ही गंदा पानी की निकासी की ही कोई व्यवस्था बनी है। प्रतिदिन कचड़ा उठाव की व्यवस्था भी शुरू नहीं हुई है। स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था भी समुचित नहीं है। शाम होते ही मोहल्ला की गलियों में अंधेरा पसर जाता है। दस साल पहले इस मुहल्ले में करीब 20-25 घर थे परंतु वर्तमान समय में 150 से अधिक घर बन गए हैं। नगर निगम प्रबंधन ने मोहल्ले की मुख्य सड़क का पीसीसीकरण किया है परंतु नाली की व्यवस्था नहीं हो सकी है। बारिश होते ही मोहल्ले के गली में रहने वाले लोगों को मुख्य सड़क तक आने-जाने में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा है। मोहल्ले में बिजली आपूर्ति के लिए दो फेज तार पोल पर खींचे गए हैं। हमेशा लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है। स्ट्रीट लाइट नहीं रहने से बरसात में ज्यादा परेशानी हो रही है। गंदगी के कारण मोहल्ले में मच्छर का प्रकोप काफी फैला हुआ है। सफाई एवं कचड़ा का नियमित उठाव नहीं होने के कारण आसपास काफी दुर्गंध फैली रहती है। बच्चों के खेलने के लिए कोई सुविधाजनक स्थान नहीं है। बुनियादी सुविधाओं के लिए मोहल्लेवासी नगर निगम कार्यालय में आवेदन दिए पर अब तक कोई समाधान नहीं हो पाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।