मशाल जुलूस निकालकर भारत बंद को सफल बनाने का किया आह्वान
मेदिनीनगर में एसटी-एससी आरक्षण में वर्गीकरण के विरुद्ध मशाल जुलूस निकाला गया। केंद्र सरकार विरोधी नारे लगाए गए और तत्काल अध्यादेश लाने की मांग की गई। छहमुहान पर जुलूस का समापन हुआ। छतरपुर में भी मशाल...
मेदिनीनगर, हिन्दुस्तान टीम। एसटी-एससी आरक्षण में वर्गीकरण करने के आदेश के विरुद्ध अध्यादेश लाने की मांग करते हुए बुधवार को तय भारत बंद के समर्थन में मंगलवार की शाम में मशाल जुलूस निकाला गया। मेदिनीनगर सिटी और जिले के अन्य शहर और कस्बे में भी जुलूस निकाला गया। इस क्रम में केंद्र सरकार विरोधी नारे लगाए गए और तत्काल अध्यादेश लाने की मांग की गई। मेदिनीनगर में मशाल जुलूस निकालकर छहमुहान पर उसका समापन किया गया। छतरपुर में सरईडीह मोड़ से छतरपुर थाना तक मशाल जुलूस निकाला गया। मशाल जुलूस में शामिल लोगों नेआरक्षण के खिलाफ साजिश करना बंद करो, कल भारत बंद रहेगा, एससी/एसटी आरक्षण को नौवीं सूची में शामिल करो, भारतीय संविधान जिंदाबाद, एससी-एसटी एकता जिंदाबाद, एससी-एसटी आरक्षण में वर्गीकरण करना बंद करो आदि नारे लगाए गए। जुलूस में रूचिर तिवारी, रामराज पासवान, संदीप सरकार, कपिल देव प्रजापति, लालमोहन प्रजापति, कार्तिक प्रजापति, राजेश्वर राम, राम जन्म राम, अजय कुमार, जगदीश राम, लवलेश यादव, तृष्णा राम आदि ग शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।