सदर एसडीओ ने प्रतियोगी छात्रों को दिया सफलता का टिप्स
मेदिनीनगर में सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुलोचना मीना ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को सफलता के टिप्स दिए। उन्होंने गोल सेट करने, तैयारी की रणनीति बनाने और ईमानदारी से पढ़ाई करने पर जोर...
मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुलोचना मीना ने साहित्य समाज स्थित केंद्रीय पुस्तकालय में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं को सफलता का टिप्स बताया। उन्होंने प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं से कहा कि पहले अपना गोल सेट करें। इसके बाद तैयारी की रणनीति बनायें। ईमानदारी और लगन से तैयारी में जुटेंगे तो निश्चित रूप से सफलता मिलेगी। पीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को एकाग्रचित होकर पढ़ाई करने पर जोर दिया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को स्वामी विवेकानंद की सिद्धांतों को अपनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि असफलता से नहीं घबराना चाहिए। असफलता में ही सफलता छुपी रहती है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को प्रश्न पत्रों का सेट बनाने और अनवसर राइटिंग पर फोकस करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए एनसीईआरटी पुस्तकों का चयन करने पर जोर दिया। इस अवसर पर करीब सौ से अधिक छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।