हथियार के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल
पांकी थाना क्षेत्र में अपराधिक घटना की योजना बना रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। उनके पास से दो कट्टा, एक गोली और मोटरसाइकिल जब्त की गई। आरोपियों की पहचान रंजन कुमार, लाल सुरज यादव और...
मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पांकी थाना क्षेत्र में अपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में घूम रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया गया है। आरोपीयों के पास से दो कट्टा, एक गोली एवं मोटरसाइकिल जब्त किया गया है। आरोपियों की पहचान पांकी थाना क्षेत्र के सरईडीह गांव निवासी 20 वर्षीय रंजन कुमार, उलगाड़ा गांव निवासी 26 वर्षीय लाल सुरज यादव एवं पिपराटांड थाना क्षेत्र के गढ़गांव गांव निवासी 20 वर्षीय गोल्डेन आलम के रूप में की गई है। पलामू की एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि 21 अगस्त को मिली सूचना के आलोक में सत्यापन करते हुए तीनों की गिरफ्तारी हुई है। पांकी थाना क्षेत्र में कुछ व्यक्तियों के अवैध हथियार के साथ किसी अपराधी घटना के अंजाम देने के फिराक में घूमने की सूचना थी। लेस्लीगंज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने पांकी के थाना प्रभारी के नेतृत्व में छापामारी दल के द्वारा कार्रवाई करते हुए तीन व्यक्तियों को अवैध देशी कट्टा हथियार के साथ पांकी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के क्रम में अपराधियों ने बताया कि 14 अगस्त की संध्या में पांकी थाना थाना क्षेत्र के पोरसम (कारीमाटी) घाटी में लूट के प्रयास के दौरान गोलीबारी की घटना में योजना बनाने एवं रेकी करने में गिरफ्तार अभियुक्तों रंजन कुमार और लाल सूरज यादव की अहम भूमिका रही थी। उक्त घटना में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पांकी थाना पुलिस के लगातार सघन छापेमारी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।