Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsTeachers Protest Unpaid Salaries and Pensions at Ganesh Lal Agarwal College

दो माह से वेतन व पेंशन नहीं मिलने पर एनपीयू प्रशासन की निंदा

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। गणेश लाल अग्रवाल महाविद्यालय एवं स्वातकोत्तर शिक्षक संघ की बैठक में दो माह से वेतन व रिटायर कर्मियों के पेंशन नहीं मिलने पर एनपी

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूWed, 7 May 2025 11:37 PM
share Share
Follow Us on
दो माह से वेतन व पेंशन नहीं मिलने पर एनपीयू प्रशासन की निंदा

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। गणेश लाल अग्रवाल महाविद्यालय एवं स्नातकोत्तर शिक्षक संघ की बुधवार को हुई बैठक में दो माह से वेतन भुकतान नहीं होने पर रोष व्यक्त किया गया। रिटायर कर्मियों को पेंशन का भी भुकतान नहीं करने पर एनपीयू प्रशासन की निंदा की गई। संघ के अध्यक्ष डॉ आरके झा की अध्यक्षता और सचिव डॉ राजेंद्र सिंह के संचालन में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि वेतन और रिटायर कर्मियों के पेंशन नहीं मिलने के बारे में राज्यपाल सह कुलाधिपति को पत्र के माध्यम से जानकारी दी जाएगी। बैठक में गहन विमर्श के बाद तय किया गया है कि नौ मई को शिक्षक संघ के सभी सदस्य, वेतन एवं पेंशन की मांग को लेकर काला बिल्ला लगाकर प्रदर्शन करेंगे।

इसके बावजूद भी एनपीयू प्रशासन 17 मई तक वेतन और पेंशन भुगतान नहीं करेगी तो सभी शिक्षक विश्वविद्यालय प्रशासन से असहयोग का रास्ता अपनाएंगे। सचिव डॉ राजेंद्र सिंह ने कहा कि नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय को छोड़कर राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में वेतन एवं पेंशन का भुगतान आंतरिक स्रोत से किया जा चुका है। एनपीयू में मार्च और अप्रैल का वेतन और पेंशन नहीं दिया गया है। बैठक में शिक्षकों ने कहा कि कुलपति की बयान की भी निंदा की। शिक्षकों ने कहा कि कुलपति ने बयान दिया है कि इंटरर्नल परीक्षाओं में विद्यार्थियों को 60 प्रतिशत अंक प्रदान कराना चाहिए। शिक्षकों ने कहा कि विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन, उपस्थिति व सत्रीय कार्यो की जांच के आधार पर अंक दिया जाता है न कि किसी के निर्देश पर विद्यार्थियों को 60 प्रतिशत अंक मिलना चाहिए। बैठक में डॉ विभेष चौबे, डॉ भीम राम, डॉ दिलीप कुमार, डॉ विभा शंकर, डॉ सुनीता कुमारी, डॉ संजय बाड़ा समेत कई शिक्षक उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें