ईरान से पलामू लाया गया शव
मेदिनीनगर निवासी शादाब राईन का शव ईरान से लौटने के बाद उनके पैतृक आवास पर लाया गया। जनाजे के बाद कब्रस्तान में अंतिम संस्कार किया गया। पूर्व महापौर अरुणा शंकर और अन्य समुदाय के सदस्यों ने शोक में डूबे...

मेदिनीनगर। ईरान में जॉब करने गए मेदिनीनगर निवासी शादाब राईन का शव शुक्रवार को पैतृक आवास पर लाया गया। जनाजे की नमान के बाद कब्रस्तान में मिट्टी मंजिल की रस्मू पूरी की गई। मेदिनीनगर की पूर्व महापौर अरुणा शंकर, कब्रिस्तान कमेटी के अध्यक्ष आजाद खान, मो. सोहेल, मुमताज खान, जीशान खान, फिरोज अंसारी, शाहरुख राईन, कमाल मुस्तफा आदि ने शोक में डूबे पिता जाबिर राईन व परिवार के अन्य सदस्यों को ढाढस बंधाया। अरुणा शंकर ने मरहूम शादाब राईन की पत्नी से मिलकर दुख साझा किया और परेशानी में जरूर याद करने का अनुरोध किया। परिजनों के अनुसार शादाब राइन का शव ईरान से लखनऊ और फिर पलामू लाया गया। वह दो छोटी-छोटी बेटी एवं एक बेटा का पिता था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।