Railway Employees Protest for Old Pension Scheme Amid New National Pension Scheme Rollout रेल कर्मियों ने किया नई पेंशन स्कीम यूपीएस का विरोध, Palamu Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsRailway Employees Protest for Old Pension Scheme Amid New National Pension Scheme Rollout

रेल कर्मियों ने किया नई पेंशन स्कीम यूपीएस का विरोध

मेदिनीनगर में रेल कर्मचारियों ने नई पेंशन स्कीम के विरोध में प्रदर्शन किया। उन्होंने ओल्ड पेंशन स्कीम को तुरंत लागू करने की मांग की। कर्मचारियों का कहना है कि नई स्कीम से उन्हें कोई लाभ नहीं मिल रहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूWed, 2 April 2025 01:43 AM
share Share
Follow Us on
रेल कर्मियों ने किया नई पेंशन स्कीम यूपीएस का विरोध

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। एक अप्रैल से लागू हो रही नई पेंशन स्कीम यूनाईटेड पेंशन स्कीम के देशव्यापी विरोध के मद्देनजर डालटनगंज में रेल कर्मचारियों ने मंगलवार को प्रदर्शन कर तत्काल प्रभाव से ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू किए जाने की मांग की। ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाईज यूनियन के सक्रिय सदस्य सचिन के नेतृत्व में कर्मचारियों ने कहा कि वे रेलवे की उन्नति में पूर्ण मनोयोग से दायित्व स्वीकार ही नहीं कर रहे हैं। बल्कि उसे पूरा भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे में रेलवे प्रबंधन को भी उनके सुरक्षित भविष्य की गारंटी देनी ही चाहिए। कर्मचारियों ने कहा कि वास्तव में नेशनल पेंशन स्कीम को ही नाम बदलकर यूपीएस कर दिया गया है। इससे उनको कोई लाभ नहीं मिल रहा है। आलोक कुमार, यशवंत कुमार, जेपी पटेल आदि ने कहा कि पूराना पेंशन स्कीम ही कर्मचारियों की एकमात्र मांग है। इस संबंध में तत्काल कदम उठाने की जरूरत है। स्कीम के विरोध में नारेबाजी कर कर्मियों ने अपनी नाराजगी जाहिर की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।