Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsOnline Launch of Legal Literacy Club in Jharkhand s MKDAV School to Promote Legal Awareness

एमकेडीएवी में खुला लीगल लीटरेसी क्लब

झालसा के निर्देश पर रविवार को मेदिनीनगर के एमकेडीएवी पब्लिक स्कूल में लीगल लीटरेसी क्लब का ऑनलाइन उद्घाटन किया गया। झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद ने राज्य के 72 डीएवी स्कूलों...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूMon, 24 Feb 2025 05:11 AM
share Share
Follow Us on
एमकेडीएवी में खुला लीगल लीटरेसी क्लब

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। झालसा के निर्देश पर रविवार को शहर के एमकेडीएवी पब्लिक स्कूल में लीगल लीटरेसी क्लब का आनलाइन उद्घाटन किया गया। झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति व झालसा के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद ने एमके डीएवी सहित राज्य के 72 डीएवी स्कूलों में लीगल लीटरेसी क्लब का ऑनलाइन उद्घाटन किया। चियांकी स्थित एमकेडीएवी पब्लिक स्कूल में सिविल कोर्ट डालटनगंज के सिविल जज जूनियर डिवीजन अमित आकाश सिन्हा के नेतृत्व में क्लब का शुभारंभ किया गया। उन्होंने कहा कि क्लब के माध्यम से गांव गरीब तक कानून की जानकारी मिल सकेगी। बच्चों को जो जानकारी दी जाएगी वे अपने आस पडोस के लोगों के बीच बताने का काम करेंगे। इससे ग्रामीणों में घर कर चुके अंधविश्वास, कुप्रथा व सामाजिक कुरीति पर अंकुश लगेगा। मौके पर डीएवी स्कूल के शिक्षक सह नोडल ऑफिसर लीगल एड क्लिनिक राकेश कुमार, एलएडीसी के चीफ अमिताभ चंद्र सिंह, डिप्टी चीफ संतोष कुमार पांडेय, असिस्टेंट वीर विक्रम बख्श राय, पुष्कर राज, पीएलवी करण थापा, शैलेन्द्र कुमार तिवारी, पलामू डालसा के असिस्टेंट संजीव कुमार सिंह आदि भी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें