Hindi Newsझारखंड न्यूज़पलामूMLA Dr Kushwaha Shashibhushan Mehta Launches Development Projects in Panki Assembly Area

विधायक ने किया उपस्वास्थ्य केंद्र भवन का शिलान्यास

विधायक डॉ कुशवाहा शशिभूषण मेहता ने शनिवार को पांकी विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने दूरदराज के गांवों को सड़क से जोड़ने और विकास के लिए पुल-पुलिया का निर्माण करने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूSat, 7 Sep 2024 11:37 PM
share Share

मेदिनीनगर, संवाददाता। विधायक डॉ कुशवाहा शशिभूषण मेहता ने शनिवार को पांकी विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया। पांकी प्रखंड के नुरु पंचायत के टाटीदिरी गांव उपस्वास्थ्य केंद्र भवन जबकि नीलांबर-पीतांबरपुर प्रखंड के पूर्णाडीह पंचायत के उड़हुलिया गांव में तहसील कचहरी सह हल्का कर्मचारी आवास निर्माण के लिए शिलान्यास किया। विधायक ने शिलान्यास के क्रम में कहा कि विधानसभा क्षेत्र के सुदूर गांव तक को सड़क से जोड़ने, मार्ग में जरूरत के अनुसार पुल-पुलिया का निर्माण करवाने में काफी समय लगा। पूर्व में विकास के नाम पर सरकारी राशि का केवल बंदरबांट की गई थी। उनका प्रयास प्रत्येक गांव का आत्मनिर्भर बनाना है ताकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश को सशक्त बनाने का अभियान लक्ष्य को हासिल कर सके। विधायक ने नीलांबर-पीतांबरपुर प्रखंड के चौरा पंचायत के दुगिला गांव निवासी सह जनवितरण प्रणाली के दुकानदार पंकज दुबे के आकस्मिक निधन पर शोक जताते हुए उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए। साथ ही दुगिला, नावाडीह तेनार, बारियातू, पटखोलिया के ग्रामीणों की मांग पर पिरी नदी के तट पर श्मशान घाट बनाने और चापानल लगाने की बात कही। सभी कार्यक्रम में प्रोफेसर बच्चन ठाकुर, प्रमुख सुनील पासवान, मुखिया गुड्डू पासवान, कमेश यादव, अजय पासवान, सुनील कुशवाहा, सुरज कुमार, राकेश कुमार वर्मा आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें