Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsMassive Crowd Disrupts Traffic at Panki s Blessing Rally

रैली में उमड़ी भीड़ से दो घंटे जाम रहा पांकी में डीएलपी रोड

मेदिनीनगर में रविवार को पांकी में आयोजित आशीर्वाद रैली में भारी भीड़ ने ट्रैफिक व्यवस्था को प्रभावित किया। भारतरत्न कर्पूरी चौक से कोनवाई तक जाम की स्थिति बनी रही। रैली में शामिल होने के लिए बड़ी...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूSun, 6 Oct 2024 11:36 PM
share Share
Follow Us on

मेदिनीनगर। पांकी में रविवार को सिंचाई विभाग मैदान में आयोजित आशीर्वाद रैली में बड़ी भीड़ उमड़ने से ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई। पांकी में स्थित भारतरत्न कर्पूरी चौक से कोनवाई जाम की स्थिति बनी रही। रैली में भाग लेने के लिए मनातू और तरहसी से बड़ी संख्या में गाड़ियों से आ रहे लोगों के कारण सगालिम में अमानत नदी का पुल भी जाम हो गया। जाम के कारण करीब दो घंटे तक रैली में शामिल हुए लोग और आम राहगिर फंसे रहे। बड़ी रैली के बावजूद प्रशासन ट्रैफिक को लेकर बहुत संवेदनशील नहीं थी परंतु जाम हो जाने के बाद पुलिस कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए जाम हटवाया। पांकी में लोगों ने चर्चा करते मिले कि केवल अपने बूते पूर्व विधायक ने बड़ी संख्या में जनता को बुलाने में कामयाब रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें