Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़पलामूInduction Program for New Students at Palamu s Government Engineering College

राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में हुआ इंडक्शन कार्यक्रम

पलामू जिला के बसौरा स्थित राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय में सत्र 2024 के लिए नव नामांकित विद्यार्थियों का इंडक्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्राचार्य ने छात्रों को कॉलेज का वर्चुअल टूर कराया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूThu, 19 Sep 2024 05:53 PM
share Share

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिला के बसौरा स्थित राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय में सत्र 2024 के नव नामांकित विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन कार्यक्रम किया गया। वेबिनार के माध्यम से किए गए कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिंह ने छात्रों को परिचय कराते हुए कहा कि छात्रों के लिए महाविद्यालय में पूरे सत्र के लिए एक जीवंत माहौल तैयार किया गया है। वर्चुअल रूप से जुड़े छात्रों को कॉलेज का वर्चुअल टूर कराया गया। छात्रों को महाविद्यालय परिसर, प्रयोगशालाओं और अन्य सुविधाओं की जानकारी दी गई। इसके बाद कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, और मैकेनिकल इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्षों ने प्रेरणादायक उद्बोधन साझा किया गया। कार्यक्रम में शिक्षकों ने अपने अनुभव साझा करते हुए छात्रों को अभियांत्रिकी की ओर आकृष्ट किया। इस दौरान छात्रों को कॉलेज के सभी विभागों के बारे में बताया गया। साथ ही शिक्षक और छात्र एक दूसरे का परिचय लेकर अपने छात्रों और शिक्षकों को जानकारी लिया। वेबिनार में एक इंटरैक्टिव प्रश्नोत्तर सत्र भी आयोजित किया गया। इंडक्शन कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। प्राचार्य ने सभी छात्रों को उनके आगामी शैक्षणिक सफर की एक अच्छी शुरुआत करने की शुभकामनाएं दी। इस दौरान कॉलेज के सभी शिक्षक और नवनामांकित विद्यार्थी शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें