Hindi Newsझारखंड न्यूज़पलामूGovernment Outreach Program in Haidarnagar Receives 450 Housing Applications and Resolves PDS Issues On-Spot

हैदरनगर पूर्वी में अबुआ, पशुधन व पेंशन के कुल 535 आवेदन जमा, 15 गरीबों को मिला धोती साड़ी

हैदरनगर में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में 450 अबुआ आवास, 35 पशुधन, 8 वृद्धा पेंशन और विधवा पेंशन के लिए 50 आवेदन प्राप्त हुए। कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई और पीडीएस लाभुकों...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूTue, 3 Sep 2024 05:34 PM
share Share

हैदरनगर, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय सह बाजार क्षेत्र हैदरनगर पूर्वी पंचायत के लिये आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में अबुआ आवास के 450, पशुधन 35 के अलावे वृद्धा 8 विधवा पेंशन स्वीकृति के लिये 50 आवेदन प्राप्त हुए है। इस कार्यक्रम का अंचलाधिकारी विकास पांडेय, पंचायत समिति सदस्य शैलू जयसवाल, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. अजय जयसवाल व उपमुखिया पवन कुमार ने उदघाटन के बाद लोगों को सरकार से संचालित विभिन्न योजनाओं से संबधित मिलने की जानकारी पोर्टेबल माइक दी। वहीं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अमरेश कुमार ने पीडीएस के 14 परेशान लाभुकों का आवेदन देकर ऑन स्पॉट राशन कार्ड के त्रुटियों का निराकरण कराया। प्रखंड कृषि पादाधिकारी ज्योति रंजन ने प्रखंड कार्यालय के माध्यम क्षेत्र के किसानों को कई योजनाओं को लाभ देने व आच्छादित किये जाने की विस्तृत चर्चा की। शिविर में प्राप्त विभिन्न योजनाओं के आवेदनों को उपमुखिया पवन कुमार व समाजसेवी डॉ. अजय जयसवाल ने सूचीवद्ध कराने के बाद इसे ऑनलाइन इंट्री तत्काल कराने में भरपूर सहयोग किया। इस शिविर में कुल 15 गरीब असहायों के बीच अंचलाधिकारी विकास पांडेय ने धोती साड़ी का वितरण किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें