Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsFormer MLA Bittoo Singh to Accelerate Election Preparations with Blessing Ceremony in Panki

पांकी में पूर्व विधायक की आशीर्वाद सभा आज, तैयारी पूरी

पूर्व विधायक देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह ने पांकी में आशीर्वाद सभा का आयोजन किया। सभा में सभी प्रखंडों से रैली निकाली जाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान विधायक ने विकास में विफलता दिखाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूSat, 5 Oct 2024 11:31 PM
share Share
Follow Us on

मेदिनीनगर, संवाददाता। पांकी में पूर्व विधायक देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह रविवार को आशीर्वाद सभा कर आसन्न विधानसभा चुनाव से संबंधित अपनी तैयारी तेज करेंगे। सभा से पूर्व पांकी विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रखंडों से आशीर्वाद रैली निकाली जाएगी। पांकी के सिंचाई मैदान में दिन के 11 बजे से तय आशीर्वाद सभा को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। पूर्व विधायक सह कांग्रेस के युवा नेता बिट्टू सिंह ने शनिवार को प्रेस प्रतिनिधियों को बताया कि वह अपने पिता बाबू विदेश सिंह और अपने कार्यकाल में पांकी क्षेत्र के लिए किए गए विकास को लेकर ही जनता के बीच जाएंगे और आसन्न विधानसभा चुनाव के लिए आशीर्वाद मांगेगे।

पूर्व विधायक ने कहा कि वर्तमान विधायक गत चुनाव में किए गए वादे को लागू करने में विफल हो गए हैं। वह आरोप भी लगा रहे हैं कि पूर्व विधायक ने विकास में अड़ंगा खड़ा करने का काम किया है। इससे स्पष्ट है कि वर्तमान विधायक पांकी क्षेत्र का विकास कराने में विफल रहे हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में जनता से जो वादा उन्होंने किया था उसी का हिसाब आसन्न विधानसभा चुनाव हर गांव में मांगा जाएगा। पूर्व विधायक ने कहा कि पांकी के विकास में डीएलपी रोड के निर्माण और असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाए जाने की बड़ी भूमिका रही है। दोनों काम बाबू विदेश सिंह ने सफल बनाया। बाद में उसे ही अपने छोटे कार्यकाल में वे भी आगे बढ़ाने का काम किया। पिछले पांच सालों में डीएलपी जैसा कोई रोड नहीं बन सका और न ही अमानत नदी पर एक भी पुल का निर्माण करवाया जा सका। जनता सबकुछ समझ चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें