Hindi Newsझारखंड न्यूज़पलामूFCI Starts Weekly Rice Sales to Control Prices in Open Market

एफसीआई खुले बाजार में बेच रही है 3025 रुपये प्रति क्विंटल की दर से चावल

भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ने खुले बाजार में चावल और गेंहू की कीमत नियंत्रित करने के लिए ओपन बीड के माध्यम से प्रत्येक सप्ताह चावल बेचने की पहल शुरू की है। एफसीआई के पलामू डिविजन में प्रत्येक सप्ताह...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूWed, 28 Aug 2024 01:55 AM
share Share

मेदिनीनगर, संवाददाता। खुले बाजार में चावल और गेंहू की कीमत नियंत्रित रखने की पहल के तहत ओपन बीड के माध्यम से प्रत्येक सप्ताह आधार मूल्य पर चावल बेचने की पहल भारतीय खाद्य निगम(एफसीआई) ने शुरू की है। एफसीआई के पलामू डिविजन में प्रत्येक सप्ताह 1000 मिट्रिक टन चावल की बिक्री करने का निर्णय लिया गया है। हालांकि दो अगस्त से शुरू ई-नीलामी प्रक्रिया के माध्यम चावल की बिक्री चार सप्ताह के बाद भी अपेक्षित स्तर पर नहीं पहुंची है। एफसीआई के डालटनगंज मंडल प्रबंधक यशपाल सिंह ने वाणिज्य प्रबंधक श्याम बाबू के साथ मंगलवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि खुले बाजार विक्रय योजना(घरेलु) के माध्यम से उपलब्ध बफर स्टॉक से चावल की बिक्री की जा रही है ताकि बढ़ते मूल्य को नियंत्रित रखा जा सके। एफसीआई के रांची क्षेत्र के अंतर्गत चार डिविजन के सात डीपो से चावल की बिक्री की जा रही है। डालटनगंज डिविजन ऑफिस से 1000 मिट्रिक टन चावल की बिक्री प्रत्येक सप्ताह में किया जाना है। इसके लिए रिजर्व मूल्य 3025 रुपये प्रति क्विंटल रखा गया है। इच्छुक व्यापारी एफसीआई से संबंधित वेबसाइट पर पंजीयन कराने के बाद उसना चावल की खरीदारी कर सकते हैं। सूचीबद्ध खरीदार मेसर्स एमजंक्शन सर्विसेज लिमिटेड से मिलने वाले लॉगिन और पासवर्ड का प्रयोग कर ई-नीलामी में भाग ले सकते हैं। खरीददार एक मिट्रिक टन से 2000 मिट्रिक टन तक चावल खरीद सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें