Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsDr Kushwaha Announces Major Road Development in Panki Constituency Amidst Political Challenges

पांकी क्षेत्र में 256 किलोमीटर लंबी 65 सड़कों का शिलान्यास अगले कुछ दिनों में

पांकी क्षेत्र के विधायक डॉ कुशवाहा शशिभूषण मेहता ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 256.69 किलोमीटर लंबी 65 सड़कों का शिलान्यास होगा। 160 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिल चुकी है, लेकिन पूर्व...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूThu, 3 Oct 2024 11:26 PM
share Share
Follow Us on

मेदिनीनगर, संवाददाता। पांकी क्षेत्र से विधायक डॉ कुशवाहा शशिभूषण मेहता ने कहा कि अगले कुछ दिनों मे विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से बनने वाली 256.69 किलोमीटर लंबी 65 सड़कों का शिलान्यास किया जाएगा। इन सड़कों के निर्माण के लिए 160 करोड़ 94 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। 27 करोड़ रुपये की लागत से 15 अन्य सड़कों के निर्माण की भी प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त हो है। परंतु पांकी क्षेत्र के पूर्व विधायक और सिलदिलिया कंस्ट्रक्शन के पार्टनर, विकास रोकने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। 188 करोड़ रुपये की लागत वाली सड़क निर्माण की 80 योजनाओं के क्रियान्वयन में उन्होंने अड़ंगा खड़ा किया है ताकि 65 पंचायत वाले पांकी विधानसभा क्षेत्र के विकास में स्पीड ब्रेकर खड़ा किया जा सके। ठेकेदार मानसिकता के पूर्व विधायक राज्य सरकार के संरक्षण में पांकी का विकास रोकने का प्रयास करते आ रहे हैं।

शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन क्षेत्र के विकास के लिए लगातार प्रयास करते रहने और हर अवरोध को उखाड़ फेंकने का संकल्प व्यक्त करते हुए विधायक डॉ कुशवाहा शशिभूषण मेहता ने कहा कि पूर्व विधायक केवल और केवल एक ही एजेंडा पर काम करते हैं कि क्षेत्र के विकास योजनाओं का क्रियान्वयन उनकी पार्टनर वाली कंपनी ही मनमाने तरीके से करेगी। पूर्व विधायक की पार्टनर वाली कंपनी ने ढूब-छतरपुर के बीच का पुल अधूरा छोड़ रखा है। टाटीदीरी-बोरीदीरी के बीच भी पुल का निर्माण अबतक पूरा नहीं किया है। हुरलौंग की सड़क, सिकनी-कुसमी की सड़क के टेंडर प्रक्रिया में गड़बड़ी की शिकायत कर उन्होंने अड़ंगा खड़ा किया है। दो साल पहले सिलदिलिया कंस्ट्रक्शन को तरहसी-बलियारी सड़क आवंटित हुआ है। दिसंबर-2024 तक काम पूरा करना है परंतु अबतक पांच प्रतिशत भी काम नहीं किया गया है।

विधायक ने गुरुवार को मेदिनीनगर में सहयोगी प्रकाश मेहता और निर्मल मेहता के साथ प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि विधायक बनने से पूर्व, विधायक के कार्यकाल और चुनाव हारने के बाद भी उनकी मंसा की एक ही है कि पांकी क्षेत्र में दूसरे किसी समुदाय-वर्ग के लोगों को काम नहीं करने देंगे। पिछले पांच सालों में उन्होंने पांकी क्षेत्र में इस स्थिति को बदल दिया है। वर्तमान में सभी समुदाय और वर्ग के संवेदक पांकी क्षेत्र में गुणवता के साथ काम करा रहे हैं। यह स्थिति पूर्व विधायक की बची-खुची जमीन को खिसका दिया है। उनकी मंसा सफल नहीं होने दी जाएगी। आने वाले समय में प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने पर पूर्व विधायक के कृत्यों की जांच कराकर संबंधित संवेदक कंपनियों को काली सूची में डलवाने के साथ-साथ जनता की गाढ़ी कमाई के पैसे की वसूली भी करवाई जाएगी। मौके पर प्रो. बचन ठाकुर, राकेश कुमार आदि भी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें