Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsDemand for Teacher Recruitment in Jharkhand Following Supreme Court Order

यथाशीघ्र रिजल्ट प्रकाशित कर बहाली करने की मांग

पलामू जिले के जेटेट शिक्षक संघ की बैठक में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत झारखंड सरकार से यथाशीघ्र रिजल्ट प्रकाशित कर बहाली करने की मांग की गई। जिला अध्यक्ष जावेद महताब ने कहा कि सरकार इस आदेश का पालन...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूThu, 13 Feb 2025 12:35 AM
share Share
Follow Us on
यथाशीघ्र रिजल्ट प्रकाशित कर बहाली करने की मांग

मेदिनीनगर/पंडवा, प्रतिनिधि। पलामू जिले के जेटेट शिक्षक संघ की बैठक में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में यथाशीघ्र रिजल्ट प्रकाशित कर बहाली करने की मांग की गई। जेटेट अभियार्थी को संबोधित करते हुए पलामू जिला अध्यक्ष जावेद महताब ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जो फैसला सुनाया है, उसके आलोक में झारखंड सरकार को यथाशीघ्र जेटेट पास शिक्षकों की बहाली का निर्देश दिया गया है। सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय को झारखंड सरकार अमल नहीं कर रही है, जिस कारण सभी लोगों को अहम बैठक बुलाकर झारखंड सरकार पर दबाव बनाकर यथाशीघ्र परीक्षा फल देकर शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करने पर जोर देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष परिमल के निर्देश के आलोक में सभी जेटेट पास अभ्यर्थी एकता का परिचय देते हुए आने वाले भविष्य में जिला मुख्यालय, मुख्यमंत्री एवं राजभवन का घेराव करेंगे, साथ ही जरूरत पड़ी तो हम लोग भूख हड़ताल और जोरदार तरीके से आंदोलन भी करेंगे। बैठक में निर्णय लिया गया कि झारखंड सरकार 26001 शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया को टालमटोल की नीति अपनाकर मामले को लटकाना चाह रही है, जिसे जेटेट शिक्षक संघ कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। बैठक में आकाश मौर्य, रवि कुमार मेहता, एसएन मेहता, संतोष मेहता, वशिष्ठ मेहता, भारत चंद्रवंशी, अनिल कुमार, कुंदन ठाकुर, जितेंद्र कुमार , आकांक्षा कुमारी, ज्योति कुमारी, रंजीता तिवारी, मोरजीना खातून आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें