सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर ने किया रक्तदान
सतबरवा के बारी गांव में खून की कमी से बीमार मरीज को सीआरपीएफ कर्मियों ने सदर अस्पताल में दो यूनिट रक्तदान किया। मरीज की पत्नी की सूचना पर सीआरपीएफ इंस्पेक्टर सुभाष दास और विनय सिंह ने रक्तदान कर मरीज...
सतबरवा। खून की कमी से बीमार, बारी गांव के मरीज को सीआरपीएफ के दो कर्मियों ने रविवार की रात 11:30 बजे के करीब सदर अस्पताल में दो यूनिट रक्तदान किया। सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर सुभाष दास और सतबरवा प्रखंड के बारी पंचायत की मुखिया निरोतमा कुमारी के पति विनय सिंह ने कहा कि जनहित में रक्तदान बड़ा दान है। बारी गांव के नुरामन खान की शादीशुदा पुत्री ने रात में टेलीफोन कर सूचना दी कि उनके पति का शरीर पूरी तरीके से सूज गया है, वे सदर अस्पताल में भर्ती हैं। डॉक्टर ने तुरंत ब्लड चढ़ाने को कहा है। मुखिया ने अपने पति विनय सिंह को यह बात बताई, विनय ने सीआरपीएफ के वरीय पदाधिकारी को जानकारी दी। इसके बाद दो यूनिट रक्त की व्यवस्था की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।