Hindi Newsझारखंड न्यूज़पलामूCRPF Personnel Donate Blood to Save Anemic Patient in Bari Village

सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर ने किया रक्तदान

सतबरवा के बारी गांव में खून की कमी से बीमार मरीज को सीआरपीएफ कर्मियों ने सदर अस्पताल में दो यूनिट रक्तदान किया। मरीज की पत्नी की सूचना पर सीआरपीएफ इंस्पेक्टर सुभाष दास और विनय सिंह ने रक्तदान कर मरीज...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूMon, 2 Sep 2024 06:48 PM
share Share

सतबरवा। खून की कमी से बीमार, बारी गांव के मरीज को सीआरपीएफ के दो कर्मियों ने रविवार की रात 11:30 बजे के करीब सदर अस्पताल में दो यूनिट रक्तदान किया। सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर सुभाष दास और सतबरवा प्रखंड के बारी पंचायत की मुखिया निरोतमा कुमारी के पति विनय सिंह ने कहा कि जनहित में रक्तदान बड़ा दान है। बारी गांव के नुरामन खान की शादीशुदा पुत्री ने रात में टेलीफोन कर सूचना दी कि उनके पति का शरीर पूरी तरीके से सूज गया है, वे सदर अस्पताल में भर्ती हैं। डॉक्टर ने तुरंत ब्लड चढ़ाने को कहा है। मुखिया ने अपने पति विनय सिंह को यह बात बताई, विनय ने सीआरपीएफ के वरीय पदाधिकारी को जानकारी दी। इसके बाद दो यूनिट रक्त की व्यवस्था की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख