Hindi Newsझारखंड न्यूज़पाकुड़Waterlogging on NH-333A causing inconvenience to commuters in Pakur

सड़क पर जल जमाव से राहगीर परेशान

पाकुड़। प्रतिनिधिपाकुड़ हिरणपुर मुख्य सड़क एन‌एच 333 ए पर हल्के बारिश में ही सड़क पर पानी भर जाने से राहगीरों को परेशानी हो रही है। जिले में कई दिनो

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Wed, 7 Aug 2024 12:34 AM
share Share

पाकुड़। प्रतिनिधि पाकुड़ हिरणपुर मुख्य सड़क एन‌एच 333 ए पर हल्के बारिश में ही सड़क पर पानी भर जाने से राहगीरों को परेशानी हो रही है। जिले में कई दिनों से लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण सड़क पर पानी जमा हो जाने से आने जाने वाले लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है । पहले सड़क पर गढ्ढा था। किसी तरह विभाग द्वारा लिपापोती कर भर दिया गया लेकिन पानी का जमा होना बंद नहीं हुआ है। शासन-प्रशासन की गाड़ियां क‌ई बार मुख्य सड़क से गुजरती है। सड़क पर पानी के कारण पैदल राहगीर को परेशानी तो हो ही रही है साथ ही बाइक चलाना भी मुश्किल है। पानी के कारण स्लिप हो जाती है। कई बार तो लोग फिसलकर गिर जाते हैं। स्थानीय लोग सड़क की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा कर दिया उनका कहना है सड़क कहीं भी प्लेन नहीं है उबड़ खाबड़ रहेगा तो सड़क पर पानी जमना स्वाभाविक है।साथ ही लोगों ने राजमहल गंगा परियोजना का ग्रामीण क्षेत्रों के लिए ले जाए जा रहे पानी की पाइप लाइन के लिए खोदी गई सड़क की मिट्टी सड़क के किनारे जमा होने से सड़क से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है जिससे राहगीरों को परेशानी हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें