Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़पाकुड़Tragic Death of Mason in Gujarat Family Left in Distress

काम करने गुजरात गए राजमिस्त्री की मौत, परिवार में मातम

महेशपुर, एक संवाददाता। काम करने गुजरात गए राजमिस्त्री की मौत, परिवार में मातम काम करने गुजरात गए राजमिस्त्री की मौत, परिवार में मातम

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Thu, 19 Sep 2024 06:36 PM
share Share

महेशपुर, एक संवाददाता। परिवार छोड़ पैसे कमाने गुजरात गए एक राजमिस्त्री की मौत काम करने के दौरान गिरने से हो गयी है। मृतक राजमिस्त्री की पहचान अभुआ पंचायत के खागड़ा गांव निवासी जाहिरूद्दीन शेख के रूप में हुई है। वह अक्सर बाहर रहकर ही मिस्त्री का काम कर परिवार का भरण-पोषण करते थे। वह परिवार का एकलौता कमाने वाला था। राजमिस्त्री जाहिरूद्दीन शेख की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। अब परिवार को ये चिंता सता रही है कि आखिर परिवार का भरण-पोषण कैसे हो पाए गए। बच्चों के सिर से पिता व पत्नी के सिर से पति का साया हट गया। इधर राजमिस्त्री जाहिरूद्दीन शेख की मौत होने की खबर सुनते ही झामुमो के युवा नेत्री उपासना मरांडी मृतक के परिजनों से मिलकर घटना से संबंधित पूरी जानकारी लिया।

मृतक के परिजनों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। मृतक के परिजनों ने शव को घर लाने के लिए झामुमो नेत्री उपासना मरांडी से मदद की बात कही। इस पर उन्होंने पीड़ित परिवार को कहा कि इसके लिए वरीय पदाधिकारी से बात किया जाएगा ताकि शव को घर तक पहुंचाया जाय। इस दौरान झामुमो नेता अब्दुल वदूद, पोलटू शेख, फूलटन शेख, जोसिमुद्दीन शेख, अलीम शेख, तौसीफ शेख, अमिरुल शेख, सागर शेख, भोटाई शेख मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें