ससमय पूरा हो थाना भवन का निर्माण कार्य: एसपी
हिरणपुर में एसपी प्रभात कुमार ने थाना परिसर में बन रहे भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण की गुणवत्ता की जानकारी ली और ठेकेदार को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भवन का निर्माण...
हिरणपुर, एक संवाददाता। एसपी प्रभात कुमार ने शनिवार को थाना परिसर में बन रहे भवन कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान निर्माणधीन भवन का जायजा भी लिया। एसपी स्वयं कार्य की गुणवत्ता की जानकारी ले रहे थे। एसपी ने पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ काम करवा रहे ठीकेदार को निर्माण से संबंधित कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। एसपी ने कहा कि भवन का निर्माण पूर्ण रूप से गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए। वहीं संबंधित विभाग के जेई अविनाश कुमार को ससमय भवन बनकर तैयार कराने का निर्देश दिया। वहीं एसपी ने थाना प्रभारी नवीन कुमार को भी कई दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में गणेश पूजा का समय है। इसके अलावे आने वाले समय में त्योहार ही त्योहार है। इसलिए नियमित गश्ती के साथ-साथ विशेष चौकसी बरतने के निर्देश दिए। वहीं पर्व में माहौल बिगाड़ने की मंशा रखने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। गौरतलब हो कि उक्त भवन झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन विभाग की ओर से कुल 2 करोड़ 79 लाख रुपये की लागत से बनाया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।