सभी छात्रों को प्लेसमेंट पाकुड़ पॉलिटेक्निक का लक्ष्य: अभिजीत
पाकुड़ पॉलिटेक्निक कॉलेज के निदेशक अभिजीत कुमार ने छात्रों को बी-टेक करने के लिए प्रोत्साहित किया है ताकि उन्हें बेहतर प्लेसमेंट मिल सके। साल 2023-24 में कैंपस प्लेसमेंट में वृद्धि हुई है और 2024-25...
पाकुड़, प्रतिनिधि। प्लेसमेंट ही हमारा पहला लक्ष्य है, इसके लिए छात्रों को हर तरह से सहयोग के लिए संस्थान तैयार है। इस साल पास आउट छात्रों में से 94 छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट के जरिए नियोजित किया गया। उपरोक्त बातें प्रेस वार्ता सह प्रोस्पेक्टस विमोचन कार्यक्रम के दौरान पाकुड़ पॉलिटेक्निक कॉलेज के निदेशक अभिजीत कुमार ने गुरुवार को कही। उन्होंने कहा कि साल 2023-24 का प्लेसमेंट रिकॉर्ड काफी बेहतर रहा। कहा कि इस साल इलेक्ट्रिकल ब्रांच और मैकेनिकल ब्रांच में ज्यादा प्लेसमेंट हुए हैं। आने वाले दिनों में 2024-25 में सिविल इंजीनियरिंग में प्लेसमेंट की ज्यादा उम्मीद रखे हैं। उन्होंने कहा कि छात्रों से अपील है कि वे डिप्लोमा कोर्स के साथ-साथ बी-टेक जरूर करें। डिप्लोमा कर लोकल कंपनी में प्लेसमेंट जरूर ले सकते हैं। लेकिन अगर आप बी-टेक करते हैं तो देश की बड़ी-बड़ी कंपनियों में प्लेसमेंट की ज्यादा उम्मीदें रहती है। कोल इंडिया जैसी बड़ी कंपनियों में प्लेसमेंट की संभावनाएं बढ़ जाती है। डिप्लोमा इंजीनियर का डिमांड तो है ही, अगर बीटेक कर लेते हैं तो आप बेहतर और उज्जवल भविष्य की ज्यादा उम्मीद कर सकते हैं।
प्रोस्पेक्टस 2024-25 का किया विमोचन : इस अवसर पर निदेशक अभिजीत कुमार ने प्रोस्पेक्टस 2024-25 का विमोचन किया। उन्होंने कहा कि प्रोस्पेक्टस में विगत साल के विभिन्न गतिविधियों को दर्शाया गया है। इसमें डिप्लोमा इंजीनियरिंग कोर्स एवं बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन यानी बीसीए कोर्सेज की पूरी जानकारी दी गई है। इसके अलावा फीस, रिजर्वेशन सीट, इंफ्रास्ट्रक्चर फैसिलिटी आदि की भी जानकारियां दी गई है। मौके पर पॉलिटेक्निक के प्रशासनिक अधिकारी निखिल चंद्रा, प्राचार्य ऋषिकेश गोस्वामी सहित अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।