Hindi Newsझारखंड न्यूज़पाकुड़Peace Committee Meeting Held for Eid-ul-Milad and Vishwakarma Puja Celebrations

ईद-उल-मिलादुन्नबी व विश्वकर्मा पूजा शांतिपूर्ण मनाने पर चर्चा

लिट्टीपाड़ा में एसं ईद-उल-मिलादुन्नबी और विश्वकर्मा पूजा को शांति से मनाने के लिए थाना परिसर में बैठक हुई। थाना प्रभारी गौतम कुमार ने जुलूस के दौरान शांति बनाए रखने और अश्लील गीत न बजाने की अपील की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Mon, 16 Sep 2024 01:04 AM
share Share

लिट्टीपाड़ा। एसं ईद-उल-मिलादुन्नबी व विश्वकर्मा पूजा को लेकर शान्ति पूर्ण मनाने को लेकर रविवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक प्रभारी थाना प्रभारी गौतम कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। वहीं प्रभारी गौतम कुमार ने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस निकालकर त्योहार को मनाएं। किसी जाती धर्म की भावना को ठेंस न पहुंचाए। उन्होंने कहा कि जुलूस के दौरान हुड़दंग न मचायें। साथ ही विश्वकर्मा पूजा भी है लोगों से अपील किया कि शांति पुर्ण ढंग से त्योहार मनाये और डीजे पर भक्ति गाना ही बजाएं। ध्यान रहे कि अश्लील गाना नहीं बजाना है। उन्होंने कहा अगर हुड़दंग मचाते हैं और किसी भावना को ठेस पहुंचाने का काम करता है तो ऐसे स्थिति में उस व्यक्ति को चिन्हित कर कार्रवाई की जायेगी। मौके पर एएसआई हरेराम यादव, जेना बालमुचू, छोटेलाल यादव, सुर्य कुमार राम, लिट्टीपाड़ा मुखिया शिव टुडू, दिनेश मुर्मू, शीष मोहमद, अनवर अंसारी, निजाम अंसारी, परवेज आलम मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें