Hindi Newsझारखंड न्यूज़पाकुड़Pakur District Launches Endeavor Academy for Free Coaching to Empower Students

200 छात्रों को मिलेगा नि:शुल्क शिक्षा: डीसी

पाकुड़। प्रतिनिधि200 छात्रों को मिलेगा नि:शुल्क शिक्षा: डीसी200 छात्रों को मिलेगा नि:शुल्क शिक्षा: डीसी200 छात्रों को मिलेगा नि:शुल्क शिक्षा: डीसी

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Tue, 10 Sep 2024 01:16 AM
share Share

पाकुड़। प्रतिनिधि जिला प्रशासन पाकुड़ एवं बीजीआर माइनिंग एंड इंफ्रा लिमिटेड के संयुक्त प्रयास से सोमवार को पुराना प्रखंड परिसर में एंडवेर एकेडमी का शुभारंभ उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि पाकुड़ में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सत्र 2024-25 के तहत कोचिंग का शुभारंभ किया गया है। एंडवेर एकेडमी कोचिंग संस्थान का उद्देश्य प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को निःशुल्क कोचिंग प्रदान करना है, ताकि अधिक से अधिक प्रतिभागियों को प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से रोजगार मुहैया कराया जा सके। उक्त अकादमी में 2024-25 प्रथम बैच के छात्र-छात्राओं के बीच मुफ्त में अध्ययन सामग्री भी उपलब्ध कराया गया। प्रतिभावान विद्यार्थी पीछे न रह जाए। विशेष तौर पर जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं, उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करना इस कोचिंग संस्थान का मकसद है। मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी अनिता पूर्ति, जिला शिक्षा अधीक्षक मुकुल राज, जिला खेल पदाधिकारी राहुल कुमार, पचुवाड़ा नॉर्थ कोल माइंस के उप महाप्रबंधक वेनकटा नारायणा, पीआरओ संजय बेसरा समेत अन्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें