Hindi Newsझारखंड न्यूज़पाकुड़Meeting in Hirapur Demands Ban on Empty Coal Trucks Amid Rising Road Accidents

कोयला के खाली वाहनों पर पूर्णतः रोक लगाने पर चर्चा

हिरणपुर। एसं कोयला के खाली वाहनों पर पूर्णतः रोक लगाने पर चर्चा कोयला के खाली वाहनों पर पूर्णतः रोक लगाने पर चर्चा कोयला के खाली वाहनों पर पूर्णतः र

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Sun, 15 Sep 2024 01:36 AM
share Share

हिरणपुर। एसं खाली कोयला वाहनों के परिचालन पर पूर्णतः रोक लगाने के उद्देश्य से शनिवार को हिरणपुर थाने में गणमान्य लोगों की उपस्थिति में एक बैठक की गई। जहां मुख्य रूप से अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दयानंद आजाद, झामुमो नेता अजीजुल इस्लाम, हाजी समद अली आदि मौजूद रहे। बैठक के माध्यम से लोगों ने पाकुड़-हिरणपुर मुख्य सड़क पर आये दिन लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को लेकर नाराजगी जाहिर की। लोगों का स्पष्ट कहना है कि कोयला के खाली वाहनों का परिचालन किसी भी समय नहीं होने दिया जाएगा क्योंकि कोयला वाहनों के लिए पहले से मार्ग निर्धारित है। ओर इधर से परिवहन के कारण लगातार दुर्घटनाओं में लोग मर रहे हैं। एक सप्ताह के अंदर अगर कोयला खाली वाहनों का परिचालन पर रोक नहीं लगती तो लोग सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे। झामुमो नेता अजीजुल इस्लाम ने कहा कि कोयला के खाली वाहनों को रोकने के लिए बैठक कर प्रशासन को अवगत कराया गया है। वहीं भीड़भाड़ होने की वजह से सभी प्रकार के भारी वाहनों के परिचालन के लिए भी निर्धारित समय तय किये जाने की मांग की गई है।

वहीं हाजी समद अली ने कहा कि कोयला खाली वाहनों का परिचालन एक सप्ताह के भीतर बन्द होना चाहिए। अगर इसपर प्रशासन गंभीर नहीं हुई तो आम जनता सड़क पर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। उधर चंदन भगत ने कहा कि कोयला वाहन निश्चित रूप से बंद हो। नो इंट्री के दौरान पत्थर लदे वाहनों को न रोककर खाली डंफर वाहनों को ही रोका जाने की मांग की। इस संबंध में एसडीपीओ डीएन आजाद ने कहा कि बैठक में स्थानीय लोगों द्वारा प्रशासन से कई मांग रखी गई है। इसको लेकर वरीय पदाधिकारी को अवगत कराया जाएगा। मौके पर इशहाक अंसारी, रंजीत भगत, चंदन भगत, विकास दास, मुसलुद्दीन अंसारी, जावेद आलम, बापिन दत्ता आदि दर्जनों लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें