तीसरी बार रद्द हुई प्रबंधन समिति गठन प्रक्रिया
हिरणपुर, एक संवाददाता। तीसरी बार रद्द हुई प्रबंधन समिति गठन प्रक्रिया तीसरी बार रद्द हुई प्रबंधन समिति गठन प्रक्रिया तीसरी बार रद्द हुई प्रबंधन समित
हिरणपुर, एक संवाददाता। बालक मध्य विद्यालय में प्रबंधन समिति के गठन को लेकर आयोजित आम सभा को पुनः स्थगित करना पड़ा। कम उपस्थिति के कारण ये तीसरी बार है, जब आम सभा की बैठक को स्थगित करना पड़ा है। दरअसल विद्यालय में सोमवार को प्रबंधन सामिति के गठन को लेकर आम सभा आयोजित की गई थी। जहां पर्यवेक्षक के रूप में बीआरपी धीरेन साहा, सीआरपी जयंत दत्ता के अलावे विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजय सिंह, पंचायत सामिति सदस्य विकास दास के अलावे दर्जनों अभिभावकगण मौजूद रहे। लेकिन नियम के अनुरूप उपस्थिति नहीं होने के कारण पर्यवेक्षकों ने गठन की प्रक्रिया को स्थगित कर दिया। मालूम हो कि इससे पूर्व भी प्रबंधन समिति के गठन को लेकर दो बार आम सभा आयोजित की गई थी। परंतु पहली बैठक पोषक क्षेत्र विवाद व दूसरी कम उपस्थिति के कारण रद्द करनी पड़ी थी। गौरतलब हो कि प्रबंधन समिति के गठन के लिए विद्यालय में कक्षा एक से छह तक में नामांकित बच्चों के अभिभावकों की उपस्थिति कम से कम 60% होनी चाहिये। तब जाकर एसएमसी का गठन किया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।