पुलिस ने 60 किलो जावा महुआ किया नष्ट
महेशपुर पुलिस ने सोमवार रात को रघुनाथपुर गांव में अवैध देशी शराब के कारोबारियों पर कार्रवाई की। गुप्त सूचना के आधार पर, पुलिस ने एक घर से लगभग 60 किलो जावा महुआ जब्त कर नष्ट किया। थाना प्रभारी ने...
महेशपुर। त्योहार को देखते हुए महेशपुर पुलिस ने सोमवार रात को अवैध देशी शराब के कारोबारियों पर शिकंजा कसा है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने रघुनाथपुर गांव में कार्रवाई करते हुए एक घर से लगभग 60 किलो जावा महुआ जब्त कर नष्ट किया है। थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल सीमा से सटा हुआ रघुनाथपुर गांव में भारी मात्रा में तैयार अवैध देसी शराब का कारोबार किया जाता है। थाना प्रभारी के अलावे एसआइ रवि शर्मा एवं पुलिस बल के साथ गांव पहुंचकर एक घर में छापेमारी की गई। इस दौरान बड़ी मात्रा में महुआ जावा बरामद किया गया। जिसे वहीं पर नष्ट कर दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल बॉर्डर से सटे होने के कारण यहां पर बड़ी मात्रा में अवैध शराब बनाकर बंगाल के अलावे झारखंड के अन्य गांव में सप्लाई किया जाता था। उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान घर पर कोई भी मौजूद नहीं था। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।