Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsMaheshpur Football Championship Johar Jharkhand Team Triumphs in Finals

जोहार झारखंड खागड़ा ने न्यू स्पोर्टिंग क्लब सोसाजोली को हराया

महेशपुर में न्यू स्पोर्टिंग क्लब की ओर से आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल खेला गया। मुख्य अतिथि विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी और झामुमो युवा नेत्री उपासना मरांडी ने भाग लिया। जोहार झारखंड टीम ने न्यू...

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Mon, 14 Oct 2024 04:30 PM
share Share
Follow Us on

महेशपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के न्यू स्पोर्टिंग क्लब खागड़ा सिमलजोड़ी की ओर से रविवार शाम को दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल खेल का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में महेशपुर विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी एवं झामुमो युवा नेत्री उपासना मरांडी शामिल हुए। मुख्य अतिथि के पहुंचते ही ग्रामीणों ने आदिवासी नाच गान गाकर स्वागत किया। प्रतियोगिता में फाइनल खेल जोहार झारखंड फुटबॉल टीम खागड़ा तथा न्यू स्पोर्टिंग क्लब फुटबॉल टीम सोसाजोली के बीच खेला गया। जिसमें जोहार झारखंड खागड़ा की टीम ने न्यू स्पोर्टिंग क्लब सोसाजोली टीम को पेनाल्टी शुटिंग आउट में एक गोल से पराजित कर खिताबी जीत हासिल की। वहीं विजेता टीम को बतौर पुरस्कार 20 हजार रुपए एवं उपविजेता टीम को 15 हजार रूपए नगद देकर पुरस्कृत किया गया। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष अनारुद्दीन मियां, जिप सदस्य समसून मुर्मू, जोसेफिना हेंब्रम, माइकल मुर्मू, कुणाल अल्फ्रेड हेंब्रम, प्रखंड उपाध्यक्ष बुदल यादव, जेम्स सुशील हेम्ब्रम, तारिक अनवर, अनिता मुर्मू, संतोष हेम्ब्रम, हलीम शेख, मिलन सोरेन, अल अमीन शेख, मजिबूर रहमान, मुताहार शेख, मालेक शेख, साइमन मुर्मू, स्टीफन सोरेन मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें