गंदे पानी के बहाव को रोकने के लिए हुई अस्थायी व्यवस्था
हिरणपुर में सरकारी मवेशी हाट परिसर से बह रहे गंदे पानी को रोकने के लिए स्थानीय प्रशासन ने जेसीबी मशीन का उपयोग किया। सीओ मनोज कुमार, बीडीओ टुडू दिलीप और थाना प्रभारी नवीन कुमार ने मिलकर गड्ढे खोदकर...
हिरणपुर, एक संवाददाता। सरकारी मवेशी हाट परिसर से हिरणपुर बाजार के मुख्य सड़क पर अनवरत बह रहे गंदे पानी को रोकने के लिए बुधवार को स्थानीय प्रशासन ने अस्थायी व्यवस्था की। गंदे पानी बहाव को रोकने के लिए हिरणपुर सीओ मनोज कुमार, बीडीओ टुडू दिलीप एवं थाना प्रभारी नवीन कुमार ने संयुक्त रूप से जेसीबी मशीन की मदद से मवेशी हाट परिसर में गड्ढे खोदवाकर पानी के बहाव को रोका गया। वहीं बहते पानी के कारण जर्जर सड़क की तत्काल मरम्मति के लिए नेशनल हाईवे सड़क के संवेदक के प्रोजेक्ट मैनेजर अजय रॉय को आवश्यक सुझाव दिए। इस पर कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर ने जर्जर सड़क को तत्काल मरम्मति करने की बात कही। सीओ ने बताया कि दुर्गापूजा में किसी को परेशानी न हो इसके लिए प्रशासन सजग है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।