भूमि अधिग्रहण के लिए रैयतों के साथ हुई बैठक
हिरणपुर, एक संवाददाता। भूमि अधिग्रहण के लिए रैयतों के साथ हुई बैठक भूमि अधिग्रहण के लिए रैयतों के साथ हुई बैठकभूमि अधिग्रहण के लिए रैयतों के साथ हुई बैठक
हिरणपुर, एक संवाददाता। नेशनल हाईवे-333 ए सड़क निर्माण को लेकर भूमि अधिग्रहण के लिए शुक्रवार को सुंदरपुर पंचायत के रानीपुर में रैयतों के बैठक हुई। आयोजित शिविर में अंचल निरीक्षक विकास बास्की, राजस्व उपनिरीक्षक प्रकाश मुर्मू, सुंदरपुर ग्राम प्रधान माधव चन्द्र शील मुख्य रूप से मौजूद रहे। इस दौरान दर्जनों जमीन के रैयत शिविर में पहुंच कर आवश्यक कागजात प्रस्तुत किया। जिसकी वंशावली तैयार की जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार अंचल प्रशासन हिरणपुर द्वारा एनएच-333 ए में सिमलोंग-धरमपुर मोड़ से लिट्टीपाड़ा-पाकुड़ तक दो लेन पथ व उच्च स्तरीय पुल निर्माण के लिए भूमि की अधिग्रहण किया जाना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।