Hindi Newsझारखंड न्यूज़पाकुड़Indoor Stadium Demand in Hirapur Set to be Fulfilled as Land Proposal Initiated

हिरणपुर के युवाओं को जल्द मिलेगा इंडोर स्टेडियम सह बैडमिंटन कोर्ट का लाभ

- पर्यटन, कला संस्कृति व खेलकूद शाखा ने जमीन चिन्हित कर मांगा प्रस्ताव... हिरणपुर के युवाओं को जल्द मिलेगा इंडोर स्टेडियम सह बैडमिंटन कोर्ट का लाभ

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Thu, 26 Sep 2024 12:47 AM
share Share

हिरणपुर, एक संवाददाता। हिरणपुर में इंडोर स्टेडियम की बहुप्रतिक्षित मांग अब पूरी होने वाली है। युवाओं की इस मांग को अमली जामा पहनाने की दिशा में पहल शुरू हो चुकी है। जिला पर्यटन, कला संस्कृति व खेलकूद शाखा ने सीओ से जमीन चिन्हित कर प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया है। इसके बाद जिले से मॉडल प्राक्कलन भेजा जायेगा। अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो जल्द ही स्थानीय खिलाड़ी इंडोर स्टेडियम में बैडमिंटन सहित अन्य खेलों की प्रैक्टिस करते नजर आएंगे। दरअसल क्षेत्र में वर्षों से इंडोर स्टेडियम के साथ-साथ बैडमिंटन कोर्ट की मांग चल रही थी। जिसे विभाग से निर्देश मिलने के बाद जिला खेल विभाग ने अमलीजामा पहनाने के लिए अंचल पदाधिकारी से जमीन की रिपोर्ट तैयार कर भेजने का निर्देश दिया है। इसी के आलोक में सोमवार को अंचल कर्मियों ने स्थानीय फुटबॉल मैदान के समीप मापी कार्य पूर्ण किया। कर्मियों के अनुसार इंडोर स्टेडियम के लिए लगभग आधा एकड़ जमीन का प्रस्ताव की मांग की गई है। मालूम हो कि बुनियादी सुविधाओं से जूझ रहे स्थानीय खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को नया आयाम नहीं दे पाते हैं जिस कारण हुनर रहने के बाद भी खेल में अपना परचम लहराने में नाकामयाब रहते हैं। हांलाकि स्टेडियम निर्माण की महज खबर से ही बैडमिंटन खिलाड़ी चंदन भगत, दीपक भगत, अमित सिन्हा, रविन्द्र भगत ने सरकार का आभार व्यक्त किया है।

पंसस विकास दास ने सीएम को लिखा था पत्र....

जबरदाहा पंचायत सामिति सदस्य विकास दास द्वारा जन शिकायत कोषांग के जरिये बीते माह 18 अगस्त को सीएम हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर हिरणपुर में इंडोर स्टेडियम निर्माण की मांग की गई थी। लिखे पत्र में विकास दास ने युवाओं के हित में इंडोर स्टेडियम निर्माण को जरूरी बताया था। जिसके बाद सरकार ने इसे गंभीरता से लेते हुए पाकुड़ डीसी को स्टेडियम निर्माण हेतु भूमि की उपलब्धता कराते हुए प्रतिवेदन मांगा है।

वर्जन...

हिरणपुर में इंडोर स्टेडियम के साथ दो बैडमिंटन कोर्ट के लिए जमीन का प्रस्ताव विभाग की ओर से मांगा गया है। इसके लिए संबंधित सीओ को जमीन की मापी कर रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया गया है। जल्द ही इसकी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

राहुल कुमार

जिला खेल पदाधिकारी, पाकुड़

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें