Hindi Newsझारखंड न्यूज़पाकुड़Hope for Clean Roads as Tender Issued for Drainage Repair in Hirapur

गंदे पानी के बहाव से मिलेगी निजात, नाली सफाई के लिए निकली निविदा

हिरणपुर में मुख्य सड़क पर बह रहे गंदे पानी से निजात पाने की उम्मीद जगी है। सरकारी मवेशी हाट के मुख्य द्वार से फुटबॉल मैदान तक की बड़ी नाली की साफ-सफाई और मरम्मत के लिए बीडीओ द्वारा 15 लाख 70 हजार...

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Mon, 30 Sep 2024 12:50 AM
share Share

हिरणपुर, एक संवाददाता। लोगों को मुख्य सड़क पर बह रहे गंदे पानी से निजात मिलने की उम्मीद जगी है। ये उम्मीद सरकारी मवेशी हाट के मुख्य द्वार से फुटबॉल मैदान(स्टेडियम) के उत्तरी कोना तक स्थित बड़ी नाली की साफ सफाई सह मरम्मती के लिए हिरणपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा निविदा निकालने के बाद जगी है। निविदा की प्रक्रिया सहित अन्य जरूरी कवायद पूरी होने के बाद वर्षों से गंदगी से बजबजा रही नाली की सफाई व मरम्मती हो सकेगी। इससे न सिर्फ स्थानीय लोग परेशानियों का समाधान होगा बल्कि सड़क से आवागमन कर रहे लोगों को राहत मिलेगी। जानकारी के अनुसार कुल 15 लाख 70 हजार रुपये की लागत से कार्य की निविदा निकाली गई है। गौरतलब हो कि मवेशी हाट से निकलने वाला गंदा नाली का पानी मुख्य सड़क के सुभाष चौक से बहते हुए वन विभाग तक पहुंचता है। इस गंदे पानी से ही होकर लोग प्रतिदिन सड़क पार करने को मजबूर हो रहे हैं। दरअसल वर्षों पूर्व निर्मित नाली की साफ सफाई कई सालों से नहीं होने की वजह से नालियां पूरी तरह से जाम हो गई थी। ओर तो ओर सड़क किनारे बनी नालियां भी जाम है, जिस कारण नाली का पानी सड़क पर बह रहा था। इस गंभीर मुद्दे को कई बार आपके लोकप्रिय अखबार हिंदुस्तान में प्रमुखता से प्रकाशित कर जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया गया था। जिस पर संज्ञान लेते हुए प्रशासन ने अब इसकी साफ सफाई व मरम्मती की निविदा निकाली है। इस संबंध में बीडीओ टुडु दिलीप ने बताया कि निविदा निकालकर नाली की साफ सफाई कराई जाएगी। ताकि सड़क पर नाली का पानी न बहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें