Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsGrand Kalash Yatra Marks Beginning of Sharadiya Navratri in Hirapur

भारी बारिश के बीच कलश यात्रा में शामिल हुए श्रद्धालु

हिरणपुर में एसं सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति द्वारा गुरुवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिससे शारदीय नवरात्र की शुरुआत हुई। बारिश के बावजूद, आदिवासी समाज के पुरुष और महिलाएं, साथ ही कई कुंवारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Thu, 3 Oct 2024 04:17 PM
share Share
Follow Us on

हिरणपुर। एसं सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति हिरणपुर के द्वारा गुरुवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इसी के साथ शारदीय नवरात्र की शुरुआत हुई। कलश यात्रा के दौरान आदिवासी समाज की पारंपरिक भेषभूषा के साथ उपस्थित महिला व पुरूष के साथ साथ दर्जनों कुंवारी कन्याएं शामिल हुए। जो भारी बारिश के बीच भी उसी जोश व जुनून के साथ दिखे। ये कलश यात्रा डाक बंगला परिसर से शुरू होकर मायरा मोदक दुर्गा मंदिर, लक्ष्मी टोला, सुंदरपुर होते हुए होते हुए छठ घाट तक पहुंची। जहां पूजन के पश्चात कलश में जल भरकर फिर से पूजा स्थल तक पहुंचा। इस दौरान पूरा इलाका जय माता दी के नारे से गुंजयमान रहा। वहीं नवरात्र के पहले दिन मां के पहले स्वरूप शैलपुत्री की पूजा की गई। जहां यजमान भानु साहा व उनकी धर्मपत्नी को पुरोहित सुजय पाण्डे ने विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना कराई। गौरतलब हो कि 5 अक्टूबर से लगातार सामिति की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। मौके पर भाजपा नेता साहेब हांसदा, सामिति के दीपक साहा, रंजीत भगत, अजय यादव, नारायण भगत, जय किशन भगत, राजीव पंडित, मुन्ना भगत, अमित सिन्हा, संजय साहा मिलन, चंदन दत्ता, पप्पू शर्मा, टुनटुन भगत आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें