कलश यात्रा के साथ हुई विघ्नहर्ता की पूजा
हिरणपुर में शनिवार को गणेश चतुर्थी पर भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। पूजा समिति और श्री श्री गणपति पूजा संघ ने कुंवारी कन्याओं द्वारा कलश यात्रा निकाली। यह यात्रा मुख्य सड़क से होते हुए छठ घाट...
हिरणपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय समेत ग्रामीण इलाके में शनिवार को गणेश चतुर्थी पर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। गणेश उत्सव के प्रथम दिन स्थानीय दोनों कमिटियों की ओर से भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। श्री श्री गणपति पूजा संघ व सार्वजनिक गणेश पूजा समिति की ओर से पूजा स्थल से कुंवारी कन्याओं द्वारा निकली कलश शोभा यात्रा मुख्य सड़क से होते हुए पुरानी एसबीआई रोड, सुंदरपुर होते हुए छठ घाट पहुंची। जहां पुरोहित द्वारा वेद मंत्रोच्चार के साथ कलश में पवित्र जल भरा गया। इसके बाद कलश यात्रा पूजा स्थल पर पहुंची। शोभा यात्रा के दौरान गणपति बाप्पा मोरया, मंगल मूर्ति मोरया के जयकारे से इलाका गुंजयमान हो उठा। चिलचिलाती धूप रहने के पश्चात बच्चों में कलश यात्रा के दौरान गजब का उत्साह देखने को मिला। कलश यात्रा के पश्चात विधिविधान पूर्वक पूजा अर्चना की गई। उधर धोवाडांगा, देवपुर, मोहनपुर, तारापुर आदि जगहों पर भी पूजा को लेकर उत्साह बना हुआ था। उधर केदारनाथ व तारापीठ धाम थीम आधारित भव्य पंडाल लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा। मौके पर संघ के अध्यक्ष कामेश्वर दास, समिति के अध्यक्ष अजय यादव, अमित सिन्हा, दीपक साहा, दीपक स्वर्णकार, अमित शर्मा, उत्तम साहा, विकास दास, राकेश यादव, बापीन दत्ता, गोपी राय, शनि पटुआ, आशीष, जयंत आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।