Hindi Newsझारखंड न्यूज़पाकुड़Employee Seeks Reinstatement After Incident at Power House in Hirampur

विद्युत कर्मी ने कार्य में बहाल किये जाने को लेकर लगाई गुहार

हिरणपुर में पॉवर हाउस के कर्मी सुमन दास ने सहायक विद्युत अभियंता को पत्र लिखकर अपनी बहाली की मांग की है। उन्होंने 5 सितंबर को हुई एक घटना की जांच की मांग की है, जिसमें मिस्त्री चंदन साहा द्वारा फीडर...

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Thu, 17 Oct 2024 04:28 PM
share Share

हिरणपुर। एसं कार्य में पुनः बहाल किये जाने को लेकर पॉवर हाउस के कर्मी रहे बटन पट चालक सुमन दास ने सहायक विद्युत अभियंता को पत्र लिखा है। पत्र के माध्यम से उन्होंने उनके साथ हुई घटना की विस्तार पूर्वक जांच कराने की मांग की है। उन्होंने दिए पत्र में कहा है कि बीते 5 सितंबर की शाम करीब 7 बजकर 6 मिनट में मिस्त्री चंदन साहा ने फीडर को ट्रिप कराकर पॉवर हाउस से गंतव्य स्थान तक गया। जबकि 33 केवी 7 बजकर 1 मिनट में ही ऑफ हो गया था। फिर समय 7 बजकर 14 मिनट को ग्रिड के तरफ से मुझे फोन करके 33 केवी चार्ज किया एवं मैसेज दिया कि पॉवर लॉ है। इस समय कंट्रोल रूम के साथ सारा फीडर जीरो रखा गया था। फिर 7 बजकर 20 मिनट में मिस्त्री चंदन का पॉवर हाउस के मोबाइल में एक छोटा सा मिस कॉल आया। मैं उसके कॉल का इंतजार कर ही रहा था कि तभी माखनलाल साहा के द्वारा 7 नंबर ग्रामीण जोकि शट डाउन फीडर को चालू करने के लिए बोल रहा था। पॉवर लॉ की वजह से एक ट्रायल की बात कर रहा था।

इस बीच हेल्पर सुरेश पासवान के द्वारा टाउन का स्विच खोलकर 7 नंबर ग्रामीण का स्विच लगाते समय ही अचानक माखनलाल का फोन आया कि उसका भाई चंदन गिर गया है। जब मैंने उससे पूछा कि 7 नंबर क्या करना है तो माखनलाल ने कहा मेरा क्लियर है। कुछ देर बाद जब सब सामान्य हो गया तो चंदन के द्वारा टाउन ट्रिप रिटर्न लेकर टाउन फीडर चालू कराया गया। इस घटना के बाद से 9 सितंबर तक उनसे ड्यूटी ली गई। परंतु 18 सितंबर से उनसे काम नहीं लिया जा रहा है। उनका मानना है कि उनके खिलाफ चक्रव्यूह रचकर उन्हें बेबुनियाद आरोप के तहत उन्हें हटाया गया है। इससे पूर्व कनीय अभियंता को भी उन्होंने पत्र लिखकर जांच की मांग की थी। इस बाबत जेई विदेश मांझी ने बताया कि विभाग के रिपोर्ट के आधार पर ही कंपनी ने कार्रवाई की है। उधर मिस्त्री चंदन साहा ने भी कहा कि घटना वाले दिन लाइन चालू किया गया था। जिसके बाद उसके साथ घटना घटी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें