Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़पाकुड़Dinesh Marandi Participates in Government Outreach Camps in Pakur Distributes Loans and Benefits

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में लाभुकों के बीच बंटी परिसंपत्ति

पाकुड़, हिटी। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में लाभुकों के बीच बंटी परिसंपत्ति सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में लाभुकों के बीच बंटी परिसंपत्ति

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Fri, 13 Sep 2024 08:26 PM
share Share

पाकुड़, हिटी। विधायक दिनेश मरांडी ने शुक्रवार को लिट्टीपाड़ा प्रखंड के फुलपहाडी व सुरजबेड़ा पंचायत में आयोजित सरकार आपके द्वार शिविर में भाग लिया। विधायक का स्वागत किया गया। विधायक ने जेएसएलपीएस के सखी मंडल को ऋण राशि, अबूआ आवास, मईया योजना, सर्वजन पेंशन योजना की स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया। वहीं बच्चों के बीच साइकिल, खेल सामाग्री आदि का भी वितरण किया गया। विधायक उपस्थित लोगों से रूबरू हुए व समस्याओं को सुनकर त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया। विधायक ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल में लाई है। जिससे आमलोगों को लाभ मिल रहा है। मुख्यमंन्त्री स्वास्थ्य कार्ड के तहत गंभीर बीमारी होने पर झारखण्ड सरकार 15 लाख तक कि राशि इलाज के लिए उपलब्ध कराएगी। वही इंटरमीडियट के बाद उच्च शिक्षा के लिए बच्चों को बिना गारंटी के 15 लाख रुपये सरकार ऋण स्वरूप देगी। मौके पर बीडीओ श्रीमान मरांडी, केसी दास, सनातन सोरेन, बेंजामिन मरांडी, मुनु हेम्ब्रम, सामुएल टुडू मौजूद थे।

महेशपुर प्रखंड के रोलाग्राम एवं तेलियापोखर पंचायत में शुक्रवार को आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव, प्रखंड प्रमुख शुभलक्ष्मी मुर्मू, जिप सदस्य सामसुन मुर्मू, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अनारुद्दीन मियां, सांसद प्रतिनिधि कुणाल अल्फ्रेड हेम्ब्रम, उपाध्यक्ष कलाम अंसारी मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम में बाल विकास विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल में महिला को गोद भराई तथा दो बच्चा का अन्नप्राशन करवाया गया। साथ ही शिक्षा विभाग की ओर से आठ छात्र- छात्राओं के बीच साइकिल वितरण किया गया। परिसंपत्ति में सर्व जन पेंशन योजना के तहत छह लाभुकों को स्वीकृति पत्र दिया गया। साथ ही जेएसएलपीएस के द्वारा चार सखी मंडल को 12 लाख रुपए का चेक वितरण किया गया। मौके पर बीपीआरओ प्रसेनजीत मंडल, सहायक अभियंता उत्तम वैद्य, बीईइओ तरुण कुमार घांटी, एमओ सुमित मिश्रा, मुखिया मरियम मरांडी सहित सभी प्रखंड व अंचल कर्मी उपस्थित थे।

पाकुड़िया प्रखंड के पलियादहा पंचायत में शुक्रवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी साइमन मरांडी, झामूमो नेत्री उपासना मरांडी, प्रखंड बीससुत्री अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा, खुरशेद आलम, मुखिया मरयम हेम्ब्रम, सहताज खातुन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का उदघाटन किया। शिविर में काफी संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। साथ ही शिविर में लगे विभिन्न स्टॉलों में उपस्थित पदाधिकारी एवं कर्मियों से योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें