Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsCBI Raids on Coal Transporter Hakim Momin s House in Pakur District
ठेकेदार सह कोल ट्रांसपोर्टर हाकिम मोमिन के घर सीबीआई का छापा
पाकुड़ जिले के रामपुर गांव में कोल ट्रांसपोर्टर हाकिम मोमिन के घर पर सीबीआई की रेड चल रही है। चार सदस्यीय टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर मकान का मुख्य द्वार बंद कर जांच शुरू की। एक अन्य व्यवसायी...
Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Thu, 29 Aug 2024 03:44 PM
पाकुड़ जिले के सदर प्रखंड के रामपुर गांव में सीबीआई की रेड एक कोल ट्रांसपोर्टर सह कारोबारी सह ठेकेदार हाकिम मोमिन के घर पर चल रही है। जानकारी के मुताबिक कोल ट्रांसपोर्टर हाक़िम मोमिन के आवास पर चार सदस्य की एक टीम स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ पहुंची और उनके मकान का मुख्य द्वार बंद कर सभी अधिकारी अंदर चले गए हैं। बताया जा रहा है कि इस जांच टीम में सीबीआई के अधिकारी है। हालांकि इस मामले में जिले के कोई अधिकारी कुछ कहने से इंकार कर रहे हैं। अभी टीम घर के अंदर ही है। वहीं जानकारी के मुताबिक एक व्यवसायी नीरज अग्रवाल के घर भी सीबीआई की रेड हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।