Hindi Newsझारखंड न्यूज़पाकुड़Blood Donation Camp Organized at Polytechnic College on Gandhi and Lal Bahadur Shastri Jayanti

पॉलिटेक्निक कॉलेज में रक्तदान शिविर आयोजित, 10 यूनिट रक्त संग्रह

पाकुड़। प्रतिनिधि पॉलिटेक्निक कॉलेज में रक्तदान शिविर आयोजित, 10 यूनिट रक्त संग्रह पॉलिटेक्निक कॉलेज में रक्तदान शिविर आयोजित, 10 यूनिट रक्त संग्रह

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Thu, 3 Oct 2024 01:04 AM
share Share

पाकुड़। प्रतिनिधि पॉलिटेक्निक कॉलेज की ओर से गांधी जयंती तथा लाल बहादुर शास्त्री के जयंती पर जिला स्वास्थ्य समिति के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉ. मंटू कुमार टेकरीवाल ने किया। उद्घाटन भाषण में पॉलिटेक्निक द्वारा की गई इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के रक्तदान शिविर अधिक से अधिक स्तर पर आयोजित किए जाने चाहिए। उन्होंने संतोष व्यक्त किया कि पॉलिटेक्निक विनम्रतापूर्वक सामाजिक प्रगति की दिशा में कार्य कर रहा है। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित सभी रक्तदाताओं, चिकित्सकों, कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। रक्तदान में स्वयंसेवकों का नेतृत्व कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. ऋषिकेश गोस्वामी, प्रशासनिक पदाधिकारी निखिल चंद्र और परीक्षा नियंत्रक अमित रंजन ने किया। इस शिविर में बच्चों सहित कॉलेज के स्टाफ, फैकल्टी ने भाग लिया और 10 यूनिट रक्तदान किया।

संस्थान के निदेशक अभिजीत कुमार, आमिया रंजन बड़ाजेना और शासी निकाय की सदस्या रेणुका यशस्वी नियमित रक्तदाता हैं। अभिजीत कुमार ने कहा कि रक्तदान एक महान काम है तथा रक्तदान शिविर का आयोजन हमारे लिए खुशी व गर्व की बात है। कॉलेज प्रबंधन भविष्य में भी इसी तरह के रक्तदान शिविर के आयोजन करता रहेगा। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से कोई कमजोरी नहीं आती, बल्कि सभी को 56 दिन में एक बार अवश्य ही रक्तदान करना चाहिए। इससे जरूरतमंदों को मदद मिलती है साथ ही हमारा शरीर स्वस्थ रहता है। कॉलेज के प्रशासनिक पदाधिकारी निखिल चंद्र ने सबसे पहले रक्तदान कर इस शिविर का शुभारंभ किया। मौके पर छात्र रुएल सोरेन, उज्ज्वल कुमार, दीपक हेम्ब्रम, प्रबीर अहीर के अलावे अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें