Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़पाकुड़Allegations of Mismanagement in Sports Events by Education Department in Pakur

खेलों के आयोजन में खानापूर्ति कर रहा शिक्षा विभाग: रणवीर

पाकुड़, प्रतिनिधि। खेलों के आयोजन में खानापूर्ति कर रहा शिक्षा विभाग: रणवीर खेलों के आयोजन में खानापूर्ति कर रहा शिक्षा विभाग: रणवीर

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Fri, 13 Sep 2024 07:58 PM
share Share

पाकुड़, प्रतिनिधि। जिले में खेलों के आयोजन में शिक्षा विभाग मनमानी कर रहा है। नियमानुसार खेलों के आयोजन में जिला ओलंपिक संघ का तकनीकी सहयोग लिया जाना है। परंतु जिला शिक्षा विभाग द्वारा न ही जिला ओलंपिक संघ को आयोजन से संबंधित बैठक में बुलाया गया और ना ही तकनीकी सहयोग लिया गया। उपरोक्त बातें ओलंपिक संघ के महासचिव रणवीर सिंह ने कही। कहा कि झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना खेलो झारखंड जिला स्तर एवं प्रखंड स्तर पर सिर्फ खानापूर्ति की गई। विद्यालय प्रखंड एवं जिला स्तर पर आयोजन के लिए लाखों रुपए आवंटित किया गया है। परंतु जिला शिक्षा परियोजना विभाग में बैठे पदाधिकारी एवं कर्मचारी सरकार की योजनाओं को साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। विगत कुछ वर्षों से जमे हुए पदाधिकारी एवं कर्मचारी नहीं चाहते हैं कि विद्यालय तथा जिला स्तर पर विद्यालय के खिलाड़ी राज्य स्तरीय के प्रतियोगिता में भाग लें और सही मापदंड के साथ खेल हो। वह सिर्फ खानापूर्ति कर सरकार द्वारा दी गई राशि का बंदर बाट करने में लगे हुए हैं जो जांच का विषय है। इन गतिविधियों से शिक्षा मंत्री एवं शिक्षा सचिव व उपायुक्त पाकुड़ को भी पत्र के माध्यम से अवगत कराया जाएगा एवं जांच कर उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें