विद्यालय के सचिव पर एमडीएम चावल गबन का आरोप
- हिरणपुर प्रखंड के यूएमएम बरमसिया का मामला.... विद्यालय के सचिव पर एमडीएम चावल गबन का आरोप विद्यालय के सचिव पर एमडीएम चावल गबन का आरोप
हिरणपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरमसिया के सचिव पर स्थानीय ग्रामीणों सहित एसएमसी अध्यक्ष ने मध्यान्ह भोजन के चावल गबन करने का आरोप लगाया है। साथ ही बीईईओ को आवेदन देकर आरोपी सचिव पर कार्रवाई की मांग की है। दरअसल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अनूप साहा सात अक्टूबर को दोपहर दो बजे जब औचक विद्यालय पहुंचे तो इस दौरान उन्होंने पाया कि सचिव योगेश्वर प्रसाद साहा द्वारा झोले में भरकर एमडीएम के चावल को ले जाया जा रहा था। पूछने पर सचिव द्वारा बताया गया कि चावल खराब है। इसलिए उसे हटाया जा रहा है। लेकिन इसके दूसरे दिन मंगलवार को जब ग्राम प्रधान व ग्रामीणों की मौजूदगी में विद्यालय के गोदाम की जांच की गई तो चावल खराब नहीं मिला। जिसके बाद ग्रामीण कालाचंद साहा, सेराजुला मियां, हिमाजुद्दीन अंसारी, रोयल हेम्ब्रम, रसूल अंसारी, हेमंत साहा, नजरुल अंसारी आदि द्वारा विद्यालय के सचिव के विरुद्ध नाराजगी जाहिर करते हुए बीईईओ को आवेदन लिखकर सचिव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
इस बावत सचिव योगेश्वर प्रसाद साहा ने बताया कि लगभग दस किलो खराब चावल को गोदाम से हटाकर संयोजिका दे रहे थे। इसपर एसएमसी अध्यक्ष एवं ग्रामीणों के विरोध होने पर चावल को खेत में फेंक दिये। उन्होंने कहा कि असामाजिक लोग उन्हें बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं। इस बावत बीईईओ मो.रफीक आलम ने बताया कि मामले की शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलती है तो इसकी जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।