Hindi Newsझारखंड न्यूज़operation sindoor is completed now mock drill will be organize on 6 places in jharkhand

पाक में घुस ऑपरेशन सिंदूर पूरा, अब झारखंड में इन 6 जगहों पर होगी मॉक ड्रिल

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने आतंक को करारा जवाब दिया है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है। इस ऑपरेशन को भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया था। अब झारखंड में 6 जगहों पर मॉक ड्रिल होगी।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, रांचीWed, 7 May 2025 07:15 AM
share Share
Follow Us on
पाक में घुस ऑपरेशन सिंदूर पूरा, अब झारखंड में इन 6 जगहों पर होगी मॉक ड्रिल

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने आतंक को करारा जवाब दिया है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है। इस ऑपरेशन को भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया था। अब सुरक्षा और बचाव को लेकर झारखंड के पांच सिविल डिफेंस जिलों में बुधवार को होनेवाली मॉक ड्रिल की तैयारियां पूरी की जा चुकी है। झारखंड में रांची, जमशेदपुर, बोकारो, बोकारो के ही गोमिया, गोड्डा और साहिबगंज जिले में मॉक ड्रिल होगी। केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन ने मंगलवार की दोपहर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मॉक ड्रिल को लेकर राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने गांव-गांव तक मॉक ड्रिल और सिविल डिफेंस तंत्र को मजबूत करने का निर्देश दिया।

इधर, मंगलवार की शाम झारखंड मंत्रालय में मुख्य सचिव अलका तिवारी की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक हुई। बैठक में मॉक ड्रिल के दौरान आपात स्थिति उत्पन होने पर इससे निपटने, समन्वय बनाने, अस्पताल तक पहुंच सुचारू व्यवस्था विकसित करने, संचार माध्यमों के प्रयोग, रेलवे व एयरपोर्ट पर हमलों की स्थिति में निपटने की स्थिति पर चर्चा की गई।

मॉक ड्रिल के दौरान समन्वय में आई कमियों, रिस्पांस टाइम समेत अन्य पहलुओं पर विचार किया जाएगा। साथ ही हमले की स्थिति में इससे निपटने में आई कमियां चिन्हित की जाएंगी। ग्रामीण क्षेत्रों में भी जिलों के एसपी मॉक ड्रिल करेंगे। बैठक में डीजी होमगार्ड एमएस भाटिया, सचिव राजेश कुमार शर्मा, आईजी ऑपरेशन अमोल वी होमकर, आईजी स्पेशल ब्रांच प्रभात कुमार, डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम, एसडीआरएफ कमांडेंट, रेलवे व एयरपोर्ट के आधिकारी पांचों जिलों के डीसी और एसपी शामिल हुए।

मॉक ड्रिल से जनता को नहीं घबराने की अपील

आईजी ऑपरेशन अमोल वी होमकर ने बताया कि यह मॉक ड्रिल पूर्व निर्धारित और योजनाबद्ध अभ्यास है। इससे घबराने की जरूरत नहीं है। अभ्यास के स्थान और समय पहले से तय हैं और पांचों जिलों के डीसी और एसपी को तैयारियों के निर्देश दे दिए गए हैं।

राजेश कुमार शर्मा बने सिविल डिफेंस कमिश्नर

राज्य सरकार ने 2003 बैच के आईएएस राजेश कुमार शर्मा को सिविल डिफेंस कमिश्नर बनाया है। राजेश कुमार शर्मा आपदा प्रबंधन प्रभाग के सचिव भी हैं। यह निर्णय मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें