महिला दिवस पर झारखंड में लेडी स्टाफ ने संभाली पूरी ट्रेन, जानिए किस गाड़ी में हुआ यह कमाल
- ट्रेन सुबह नौ बजे रांची स्टेशन से रवाना हुई और करीब 11.30 बजे टोरी स्टेशन पर पहुंची। इस दौरान कुल 14 जगहों पर ट्रेन रुकी।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शनिवार को झारखंड में रांची-टोरी पैसेंजर ट्रेन का संचालन पूरी तरह से महिला चालक दल ने किया। एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि टीम में लोको-पायलट, सहायक लोको-पायलट, ट्रेन प्रबंधक, तीन टिकट निरीक्षक और रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) की चार कर्मचारी शामिल थीं।
उन्होंने बताया कि यह पहल दक्षिण पूर्व रेलवे (एसईआर) के रांची मंडल द्वारा की गई थी। ट्रेन प्रबंधक अनुपमा लाकड़ा ने कहा, ‘मुझे भारतीय रेलवे का हिस्सा होने पर गर्व है। महिलाएं कोई भी काम करने में सक्षम हैं, उन्हें बस अवसर की जरूरत है। महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं, चाहे वह एयरलाइंस हो, खेल हो या रेलवे।’
एसईआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) निशांत कुमार ने कहा कि रेल मंडल महिला सशक्तीकरण के लिए प्रतिबद्ध है।
ट्रेन सुबह नौ बजे रांची स्टेशन से रवाना हुई और करीब 11.30 बजे टोरी पहुंची। इस दौरान कुल 14 जगह ट्रेन रुकी। वरिष्ठ टिकट निरीक्षक ज्योति कुजूर ने कहा, ‘महिला दिवस के अवसर पर मैं सभी महिलाओं को बधाई देती हूं। महिलाएं आजकल हर क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं और उनकी ताकत हर जगह दिखाई देती है।’