हजारीबाग में दिनदहाड़े हत्या, NTPC के अधिकारी को बदमाशों ने मार दी गोली
- झारखंड के हजारीबाग में दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एनटीपीसी में काम करने वाले एक अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तानSat, 8 March 2025 11:51 AM

झारखंड में अपराधियों के हौसले बुलंद चल रहे हैं। शनिवार सुबह हजारीबाग जिले के कटकमदाग थाना क्षेत्र के फतहा में शनिवार सुबह अपराधियों ने एनटीपीसी के डीजीएम रैंक के अधिकारी कुमार गौरव की गोली मारकर हत्या कर दी। मिली जानकारी के अनुसार, कुमार गौरव एनटीपीसी के केरेडारी स्थित कार्यालय में कार्यरत थे। शनिवार सुबह जब वे कार्यालय जा रहे थे, तभी अपराधियों ने उन पर फायरिंग कर दी। गोली उनकी पीठ में लगी। घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। हजारीबाग के एसपी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।