Hindi Newsझारखंड न्यूज़mother with 3 year old son jumped in well both died in jharkhand khunti

खूंटी में 3 साल के मासूम को पीठ पर बांध मां कुएं में कूदी, दोनों की मौत

झारखंड के खूंटी जिले में दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां कर्रा थाना क्षेत्र की छाता पंचायत के सवड़ा गांव निवासी 38 वर्षीय झालो बारला अपने तीन वर्षीय बेटे को पीठ पर बांधकर घर से कुछ दूर स्थित एक कुएं में कूदकर जान दे दी।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, खूंटीSun, 2 March 2025 07:24 AM
share Share
Follow Us on
खूंटी में 3 साल के मासूम को पीठ पर बांध मां कुएं में कूदी, दोनों की मौत

झारखंड के खूंटी जिले में दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां के कर्रा थाना क्षेत्र की छाता पंचायत के सवड़ा गांव निवासी 38 वर्षीय झालो बारला अपने तीन वर्षीय बेटे को पीठ पर बांधकर घर से कुछ दूर स्थित एक कुएं में कूदकर जान दे दी। बताया जाता है कि झालो शुक्रवार की रात अपनी दो नाबालिग बेटियों को साथ लेकर बेटे को पीठ पर बांधकर घर से पैदल निकली थी। कुएं में भाई के साथ मां के कूदने पर दोनों बेटियों ने भागते हुए घर पहुंची और अपने पिता बिजला बारला को घटना की जानकारी दी।

इसके बाद पड़ोसियों ने दोनों को कुएं से निकालने का प्रयास किया, परंतु तबतक मां-बेटे की मौत चुकी थी। बताया जाता है कि बिजला बारला गरीबी के कारण दिहाड़ी मजदूरी का काम करता है और उसकी पत्नी हमेशा शराब के नशे में रहती थी जिससे उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। शनिवार की सुबह घटना की जानकारी मिलने के बाद पंचायत के मुखिया सुखराम ने कर्रा पुलिस को बताया।

इसके बाद एसआई निशा कुमारी के नेतृत्व में कर्रा पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों शवों का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। वहीं घटना की जांच में जुट में गई। इधर, पत्नी की मौत के बाद बिजला पर मुसीबतों का पहाड़ टूट गया, दोनों बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें