Hindi Newsझारखंड न्यूज़mother and wife used to fight lot husband kept mobile near well jumped into it

खूब झगड़ती थीं मां और पत्नी, कुएं के पास मोबाइल और चप्पल रख पति ने लगा दी छलांग; पसरा मातम

  • गांव के स्व. राजेंद्र पंडित के 26 वर्षीय पुत्र राहुल पंडित की 4 साल पहले बिहार के बोंगी गांव में अपने स्वजाति लड़की के साथ हिंदू रीति रिवाज से शादी हुई थी। शादी के बाद दोनों का दांपत्य जीवन हंसी-खुशी चल रहा था।

Devesh Mishra हिन्दुस्तान, गोड्डाTue, 10 Sep 2024 07:00 AM
share Share

झारखंड के गोड्डा में रविवार देर रात पारिवारिक विवाद और मां-पत्नी के बीच लगातार झगड़े से तंग आकर एक युवक ने घर के बगल के ही कुएं में छलांग लगाकर अपनी जान दे दी है। मृतक शादीशुदा और एक बच्ची का पिता था। वह देवघर में ठेला लगाकर जीविका कमाता था। यह तिसरी थाना क्षेत्र के पलमरुआ गांव की घटना है।

चार साल पहले हुई थी शादी

गांव के स्व. राजेंद्र पंडित के 26 वर्षीय पुत्र राहुल पंडित की 4 साल पहले बिहार के बोंगी गांव में अपने स्वजाति लड़की के साथ हिंदू रीति रिवाज से शादी हुई थी। शादी के बाद दोनों का दांपत्य जीवन हंसी-खुशी चल रहा था। इसके बाद परिवार का बोझ बढ़ने के कारण राहुल पंडित देवघर में रहने लगा और देवघर बाजार में ठेला लगाकर चाट, चाउमिन आदि बेचने का काम करने लगा। पलमरुआ स्थित घर में राहुल की पत्नी, छोटी बेटी और मां रहती थी।

खूब झगड़ती थीं मां और पत्नी

इधर कुछ दिनों से राहुल की पत्नी और उसकी मां के बीच में खटपट चल रहा था। जिससे राहुल काफी परेशान था। सूत्रों के अनुसार सास और पतोहु के बीच में बराबर झगड़ा होने के कारण राहुल पंडित काफी परेशान था। इस कारण से उसकी पत्नी से बात बंद हो गई थी। सोमवार को इस झगड़े को लेकर गांव में पंचायत होनी थी। इसी कारण काफी दिनों के बाद चार दिन पहले राहुल पंडित देवघर से पलमरुआ स्थित घर आया हुआ था।

कुएं के पास मोबाइल और चप्पल रख लगा दी छलांग

इसी बीच रविवार रात को शौच जाने की बात कहकर राहुल घर से निकला और घर से कुछ ही दूरी पर स्थित कुआं के पास चप्पल और मोबाइल रखकर कुएं में छलांग लगा दी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इधर काफी देर के बाद भी राहुल के घर नहीं लौटने के कारण उसकी मां और पत्नी उसे खोजने निकली। तभी कुएं के पास राहुल का मोबाइल और चप्पल देखा गया।

पसरा मातम

जिसके बाद इसकी खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। फिर गांव के लोग वहां पहुंचे और झगड़ से राहुल को कुएं से बाहर निकाला गया। लेकिन इसके पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। इधर, राहुल पंडित की मौत होने से उसकी पत्नी, बेटी और मां का रो रोकर बुरा हाल है। वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें