Hindi Newsझारखंड न्यूज़minor couple killed youth after watching them in in obscene condition

झारखंड में हैवान बना नाबालिग कपल! युवक का सिर कूचकर मार डाला; आंखें भी निकल आईं बाहर

  • पूर्वी टुंडी में आपत्तिजनक स्थिति में देख लेनेवाले युवक की एक कपल ने निर्मम तरीके से हत्या कर दी। युवक का शव घोषालडीह गांव के पीछे नया विश्वाडीह के जंगल में झाड़ियों में मिला। मृतक युवक की आंखें भी बाहर निकल आईं थीं।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, रांचीWed, 1 Jan 2025 11:49 AM
share Share
Follow Us on

झारखंड में दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां के पूर्वी टुंडी में आपत्तिजनक स्थिति में देख लेनेवाले युवक की एक कपल ने निर्मम तरीके से हत्या कर दी। युवक का शव घोषालडीह गांव के पीछे नया विश्वाडीह के जंगल में झाड़ियों में मिला। कपल ने युवक को इतनी बेरहमी से कूचा कि उसकी आंखें तक बाहर निकल आईं। आरोपी प्रेमी जोड़े को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार घोषालडीह गांव का विवाहित युवक संतोष महतो उर्फ मजनू (30 वर्ष) हर रोज की तरह अपने घर के लगभग 500 मीटर पीछे मवेशियों को चरा रहा था। इसी क्रम में जंगल में घोषालडीह गांव की ही नाबालिग किशोरी एवं नया विश्वाडीह गांव के किशोर को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। इसके बाद जोड़े ने अपना प्रेम उजागर होने के डर से संतोष को दबोच कर जमीन पर पटकते हुए उसके सिर पर पास में ही पड़े बड़े से पत्थर से निर्मम तरीके से प्रहार कर सिर को बुरी तरह कुचल दिया। शव के सिर को इतनी बुरी तरह से पत्थर से कुचला गया कि उसकी आंखें तक बाहर आ गई थी। घटना के दौरान मृतक युवक के चीख सुनकर गांव के ही दो छोटे बच्चे घटनास्थल की ओर दौड़े तो उन्होंने घटनास्थल से प्रेमी जोड़े को भागते हुए देखा और पहचान लिया। दोनों बच्चे घटनास्थल भागकर इसकी सूचना परिजनों को दी, जिसके गांव के लोग घटनास्थल पहुंचे तब-तक युवक की मौत हो चुकी थी। रोते बिलखते परिजनों ने घटना की सूचना पूर्वी टुंडी पुलिस को दी। इसके बाद थानेदार तारीख वसीम दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और जांच के दौरान घटनास्थल के सामने एक चांदी की चेन बरामद की। मृतक के सिर के पास ही खून से लथपथ बड़ा सा पत्थर पड़ा हुआ था।

घटना के प्रत्यक्षदर्शी दोनों छोटे बच्चों ने थानेदार के सामने प्रेमी जोड़े का नाम भी बताया। आरोपी युवक मोहलीडीह पंचायत अंतर्गत पुराना विश्वाडीह गांव का जबकि आरोपी युवती घोषलडीह की ही है। दोनों नाबालिग प्रेमी जोड़ा मैरानवाटांड़ उच्च विद्यालय में कक्षा दसवीं में पढ़ाई करते हैं। आस-पास के लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इन दोनों के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। थानेदार तारीख वसीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रेमी जोड़े को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें