डिजिटल गेम में हारे 9 लाख रुपए, भरपाई के लिए खाली कर दी पड़ोसी की दुकान; चुराया 22 लाख के गहने
बोकारो में राम मंदिर जगदंबा ज्वेलर्स में सेंधमारी कर 22 लाख के गहनों की चोरी की गई थी। अब पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया है। आरोपी गिरफ्तार हो गया है।

बोकारो में राम मंदिर जगदंबा ज्वेलर्स में सेंधमारी कर 22 लाख के गहनों की चोरी की गई थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी मनोज स्वर्गियारी के निर्देश पर सिटी डीएसपी आलोक रंजन की अगुवाई में सिटी इंस्पेक्टर सुदामा दास व इंस्पेक्टर संजय कुमार को शामिल करते हुए एसआईटी का गठन किया गया था। टेक्निकल सेल को अनुसंधान में शामिल करते हुए पूरे मामले का उद्वेदन किया गया है। सिटी डीएसपी में गुरुवार को प्रेस को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी। पुलिस जांच में चौंकाने वाला तथ्य सामने आया।
पड़ोसी दुकानदार सेक्टर वन विकास नगर निवासी सोनू कुमार सिंह इस पूरे घटनाक्रम में अकेले शामिल थे। आरोपी अपने पिता के अकाउंट से डिजिटल गेम खेलते हुए नौ लाख हार चुका था। इसकी जानकारी परिवार के सदस्यों को नहीं थी। उस नौ लाख की भरपाई के लिए आरोपी ने जगदंबा ज्वेलर्स में सेंधमारी कर चोरी का रणनीति तैयार की। रणनीति के आधार पर उसने घटना की रात दुकान के पीछे सेंधमारी कर 22 लाख रुपए मूल्य का सोना चांदी का जेवर लेकर पास के एक फल दुकान में छुपा दिया। ताकि पुलिस की गतिविधि शांत होने के बाद उसे बेचकर गेम में हारे नौ लाख रुपए की भरपाई कर सके। सिटी पुलिस ने जगदंबा ज्वेलर्स के मालिक संजय वर्मा के लिखित शिकायत पर इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया था। तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उसकी निशानदेही पर चोरी के जेवरातों की बरामद की भी कर ली गई है।
जब्त सामानों की सूची
चांदी की थाली पीस, चांदी का ट्रे एक पीस, चांदी का प्लेट छह पीस, चांदी का कड़ा एक पीस, चांदी का किया सात पीस, चांदी का मझली दो पीस, चांदी का लोटा एक पीस, चांदी का दीया दो पीस, चांदी का परत चढ़ा नोट चार पीस, चांदी का सिक्का दो पीस, चांदी का ब्रासलेट दो पीस, चांदी का नाव एक पीस, चांदी का काजलदानी एक पीस, चांदी का मुकुट एक पीस, भगवान का फेम लगा फोटो दस पीस, सोना चढ़ा हार नौ पीस, मंगलसूत्र सात पीस, मांगटिका तीस पीस, सोने कड़ा तीन पीस, सोने का चेन दो पीस, सोने की कानबाली पीस।