Hindi Newsझारखंड न्यूज़married girlfriend became murderer stabbed rod in lover neck jharkhand news

शादीशुदा प्रेमिका बनी हत्यारन, प्रेमी के गले में घोंप दिया रॉड; बचाने पहुंचे भाई पर भी हमला

  • मृतक के भाई विनोद गोस्वामी ने पुलिस को बताया कि महिला की शादी चियांकी में हुई है, परंतु वह पति को छोड़कर मायके में ही रहती है। उसका भाई संजय कुमार गोस्वामी भी उसी मोहल्ले में रहते थे।

Devesh Mishra हिन्दुस्तान, मेदिनीनगरMon, 7 Oct 2024 08:21 AM
share Share
Follow Us on

झारखंड के मेदिनीनगर के हमीदगंज मोहल्ला स्थित बीएन कॉलेज रोड में शनिवार की रात कथित प्रेमिका ललिता देवी ने परिजनों के साथ मिलकर 22 वर्षीय प्रेमी संजय कुमार गोस्वामी की गले में रॉड घोंपकर हत्या कर दी। तीन बच्चे की मां और पति से दूर मायके हमीदगंज में रह रही आरोपी प्रेमिका को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पिता से पुलिस पूछताछ कर रही है।

शादीशुदा है महिला

मृतक के भाई विनोद गोस्वामी ने पुलिस को बताया कि महिला की शादी चियांकी में हुई है, परंतु वह पति को छोड़कर मायके में ही रहती है। उसका भाई संजय कुमार गोस्वामी भी उसी मोहल्ले में रहते थे। संजय गोस्वामी मेदिनीनगर शहर के एक टेंट हाउस में काम करता था। पैसे के लोभ में ललिता देवी ने तीन साल से संजय को फांस रखा था। शनिवार की रात नौ बजे महिला, अपनी मां और पिता के साथ मिलकर उसके भाई को पीट रहे थे।

प्रेमी के भाई पर भी किया हमला

भाई को बचाने आगे बढ़ने पर आरोपियों ने उसपर भी हमला कर दिया, परंतु वह छत से होते हुए भाग निकला और शोर मचाने लगा। इसके बाद थाने को इसकी सूचना दी, परंतु तबतक उसके भाई की मौत हो चुकी थी। सूचना पर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए मेदिनीनगर एमआरएमसीएच में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़िए: रामगढ़ में घर के कमरे में मिला महिला का शव

गोला थाना क्षेत्र के गंधौनिया गांव निवासी बाबूचंद भोगता की पत्नी गीता देवी 24 वर्ष का शव रविवार की सुबह उसके कमरे से बरामद हुआ है। सूचना पर गांव पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बताया जाता है कि शनिवार की रात को खाना खाने के बाद महिला अपने कमरे में सोने के लिए चली गई। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें