झारखंड के होटल में फंदे से लटका मिला युवक, शादी में शामिल होने के बाद उठाया खौफनाक कदम
- मृतक के बड़े भाई 28 वर्षीय राहुल शर्मा ने बताया कि मृत छोटा भाई पिछले छह-सात महीनों से देवघर के माथाबांध मोहल्ला में किराए के एक मकान में अकेले रह कर प्लाईवुड खरीद-बिक्री का काम करता था।
झारखंड के देवधर थाना क्षेत्र के बजरंगी चौक स्थित होटल महाराजा पैलेस के एक कमरे में 22 वर्षीय युवक विवेक शर्मा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मृतक के परिजन को होते ही आनन-फानन में उसे फांसी के फंदे से उतारकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पूरे मामले की जानकारी डॉक्टर ने बैद्यनाथ धाम ओपी प्रभारी राजकुमार टुडू को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के बड़े भाई राहुल शर्मा से मामले के बारे में पूछताछ की। घटना की जानकारी लेने के बाद ओपी प्रभारी ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को पुलिस ने परिजन को सौंप दिया।
पूरे मामले को लेकर मृतक के बड़े भाई 28 वर्षीय राहुल शर्मा ने बताया कि मृत छोटा भाई पिछले छह-सात महीनों से देवघर के माथाबांध मोहल्ला में किराए के एक मकान में अकेले रह कर प्लाईवुड खरीद-बिक्री का काम करता था। 17 अगस्त को नगर थाना क्षेत्र के मैहर गार्डन में एक शादी समारोह की पार्टी थी, जिसमें घर के सभी सदस्य शामिल होने के लिए देवघर पहुंचे थे। छोटा भाई भी पार्टी में शामिल होने के लिए आया था। शादी में शामिल होने के बाद सभी लोगों को रहने के लिए होटल महाराजा पैलेस में ठहराया गया था।
शादी समारोह के दौरान कुछ लोग अपने-अपने सामान के साथ होटल पहुंच गए। अपने-अपने कमरे में जाकर सभी लोग आराम कर रहे थे। भाई भी एक कमरे में आराम कर रहा था। इस दौरान रविवार की अहले सुबह भाई ने होटल के कमरे में लगे फाटक के पर्दे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कुछ संबंधियों ने उस रूम के अंदर जाने के लिए दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं आ रहा था। अंदर से दरवाजा खुल नहीं रहा था, जिसकी जानकारी होटल प्रबंधक को दी गई।
वहीं होटल प्रबंधक व मृतक के परिजनों को जानकारी देने के बाद सभी ने खिड़की के बगल से झांक कर देखा तो फांसी पर लटके युवक को देखा। आनन-फानन में दरवाजा तोड़कर उसे निकालते हुए इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। हालांकि मृतक के भाई ने किसी पर किसी तरह का आरोप नहीं लगाया है। वहीं बैद्यनाथ धाम ओपी प्रभारी ने मृतक के बड़े भाई का बयान दर्ज कर उसकी कॉपी नगर थाना प्रभारी को अग्रसारित कर दी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।