Hindi Newsझारखंड न्यूज़man caught her wife meeting with lover beat boyfriend and left her wife jharkhand dhanbad

आशिक से मिलकर आई पत्नी को पकड़ा, फिर उसी से फोन करा दोबारा प्रेमी को बुलाया; पति ने दोनों को दी सजा

  • धनबाद में एक शादीशुदा महिला अपने प्रेमी से मिलकर घर पहुंची। पति ने जब उससे पूछा कि कहां गई थी, तभी महिला के पास उसके आशिक का फोन आ गया। पति ने महिला से प्रेमी को दोबारा मिलने के लिए आने को कहा।

Devesh Mishra हिन्दुस्तान, धनबादMon, 11 Nov 2024 10:58 AM
share Share
Follow Us on

झारखंड के धनबाद में एक शादीशुदा महिला अपने प्रेमी से मिलकर घर पहुंची। पति ने जब उससे पूछा कि कहां गई थी, तभी महिला के पास उसके आशिक का फोन आ गया। पति ने महिला से प्रेमी को दोबारा मिलने के लिए आने को कहा। कुछ ही समय में प्रेमी वहां पहुंच गया। इसके बाद पति ने उसकी जमकर पिटाई की। मामला थाने तक पहुंचा। पति ने अपनी पत्नी को साथ रखने से इनकार कर दिया। यह पुटकी इलाके की घटना है। महिला दो बच्चों की मां है।

पति ने प्रेमी की जमकर की धुनाई

जानकारी के मुताबिक, पुटकी सेनेटरी ऑफिस के समीप रहने वाली 23 साल की महिला व दो बच्चों की मां छाताबाद कतरास के रहने वाले एक व्यक्ति से प्रेम करती थी। इसकी जानकारी जब महिला के पति को हुई तो उसने अपनी पत्नी की मोबाइल से प्रेमी को फोन कर पुटकी बुलाया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। सूचना पाकर पुटकी पुलिस पहुंची और प्रेमी को थाने ले गई।

सुबह-सुबह प्रेमी से मिलने गई थी पत्नी

जानकारी के मुताबिक, प्रेमिका ने अपने प्रेमी को रविवार की अलसुबह करीब चार बजे मिलने के लिए बुलाया था। अपने प्रेमी से प्रेमालाप कर जब प्रेमिका घर गई तो पति ने पूछा कहां गई थी। इसी बीच प्रेमी का फोन प्रेमिका की मोबाइल पर आया। फिर प्रेमिका के पति ने अपनी पत्नी के माध्यम से प्रेमी को दोबारा बुलाया और प्रेमी की जमकर पिटाई कर दी।

पत्नी को साथ रखने से कर दिया इनकार

सूचना पाकर पहुंची पुटकी पुलिस ने प्रेमी को थाना ले गई। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग पिछले चार महीने से चल रहा था और मिलने का सिलसिला जारी था। प्रेमी व प्रेमिका के परिजनों में समझौता होने के बाद प्रेमी अपने छाताबाद कतरास अपने घर चला गया। जबकि प्रेमिका के पति ने अपनी पत्नी को अपने साथ रखने से इनकार कर दिया। इसके बाद प्रेमिका अपने पिता के साथ अपने मायके चली गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें